विराट कोहली ने ट्वीट करके कहा-आखिरकार बैकसीट पर बैठने का समय मिल ही गया...
NULL
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली लंबे क्रिकेट दौरों के बाद आराम कर रहे हैं। विराट कोहली सोशल मीडिया पर इस समय बहुत ज्यादा एक्टिव हैं।
विराट ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में विराट कार की पिछली सीट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, थकान भरी यात्राओं के बाद आखिरकार पीछे की सीट (बैक सीट) पर बैठने का समय मिल ही गया।
दक्षिण अफ्रीकी दौरे से लौटने के बाद विराट कोहली को इस समय टीम इंडिया से रेस्ट मिला हुआ है। उनकी जगह टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं।
विराट के अलावा धोनी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को भी आराम दिया गया है। टीम इंडिया इस समय श्रीलंका में टी20 ट्राइ सीरीज खेल रही है।
हालांकि एक तरफ जहां विराट ने लिखा कि खाली समय के कारण लंबे समय बाद उन्हें बैक सीट पर बैठने का मौका मिला, वहीं अगले ट्वीट में उन्होंने इशारा कर दिया कि अभी काफी कुछ हो रहा है। जिसके बारे में बताएंगे।
एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही विराट कोहली ने एक ट्वीट करते हुए पहली बार अपने फैंस को अपने घर की एक झलक दिखाई थी।
उन्होंने एक फोटो पोस्ट करते हुए यह भी दिखाया कि मुंबई के उनके नए फ्लैट की खिड़की से बाहर का नजारा कैसा दिखाई देता है।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे