Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यह खिलाड़ी बनना चाहता है विराट कोहली जैसा कप्तान

NULL

05:31 PM Mar 06, 2018 IST | Desk Team

NULL

आइपीएल के 11वें संस्करण के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नियुक्त हुए बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का कहना है कि वह लीग में अपनी टीम का नेतृत्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह करने की कोशिश करेंगे।

Advertisement

कार्तिक ने रविवार को संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा, ”विराट एक ऐसे कप्तान हैं, जो अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम का नेतृत्व करते हैं। वह यह सब अपने प्रदर्शन से दर्शाते हैं और यहीं चीज में भी करना चाहता हूं। मैं टीम का नेतृत्व कह कर नहीं, बल्कि मैदान पर जाकर और रन बनाकर करना चाहता हूं।”

रोबिन उथप्पा को कोलकाता टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। कोहली बेहद आक्रामक कप्तान माने जाते हैं।ऐसे में कार्तिक ने कहा, ”एक आक्रामक कप्तान के तौर पर मैं स्वभाव से उतना आक्रामक नहीं हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अंदर से आक्रामक नहीं हूं।”कार्तिक ने कहा, ”मैं उन खिलाड़ियों में से हूं, जो एक मैच खेलने के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी से बात तक नहीं करता और यह मेरी आक्रामकता दिखाने का तरीका है।”

Here’s a message for all #KnightRiders from our Captain, @DineshKarthik ?#KorboLorboJeetbo pic.twitter.com/MNAvDM4tHp

— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 4, 2018

इससे पहले कप्तान चुने जाने पर कार्तिक ने कहा, “टीम में काफी टेलेंटेड यंग खिलाड़ी हैं मैं उनसे मिलने को बेताब हूं और उनसे बात करना चाहता हूं वे नर्वस होने के साथ काफी एक्साइटेड भी हूं” इस दौड़ में दिनेश कार्तिक के अलावा में  रोबिन उथप्पा, क्रिस लिन के नाम चल रहे थे लेकिन अंततः दिनेश कार्तिक ने ही बाजी मारी।

केकेआर से पहले सारी आईपीएल टीमों के कप्तानों की घोषणा हो चुकी थी।श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदास ट्रॉफी के लिए कार्तिक को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। कार्तिक का कहना है कि मुश्किल परिस्थितियों में खिलाड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए।

आईपीएल नीलामी के बाद इस साल अब इस बात की चर्चा हो रही थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने कोई कप्तान नहीं खरीदा। और इस बात पर खूब चर्चा हुई कि कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का कप्तान कौन होगा। बता दें कि आईपीएल के 2017 सीजन तक गौतम गंभीर कप्तान थे लेकिन इस बार वे दिल्ली डेयरडेविल्स में शामिल हो गए हैं।

 

दिनेश कार्तिक को काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर के रूप में जाना जाता है। वह एक अच्छे विकेटकीपर होने के साथ-साथ एक गजब के बल्लेबाज भी है। वहीं दिनेश कार्तिक को आईपीएल में खेलने का लंबा अनुभव भी है। केकेआर के सह मालिक अभिनेता शाहरूख खान और एक्टे्रस जूही चावला है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article