Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अपनी खराब फॉर्म पर चुटकी लेते नज़र आये विराट कोहली, वाइफ अनुष्का ने इस तरह किया प्रैज़

भारतीय क्रिकेट फैंस को एक अरसा हुआ विराट कोहली को पिच पर अच्छे रन बनाते हुए देखते। पिछले कई सालो से कोहली का बल्ला खामोश है और ट्रोलर्स की ज़ुबान खुली हुई। IPL के इस सीजन में भी कोहली कुछ खास करते नज़र नहीं आ रहे है। RCB की कप्तानी छोड़ने के बाद फैंस को लगा था की शायद अब उनका शेर फॉर्म में वापस लौट आएगा।

12:49 PM May 12, 2022 IST | Desk Team

भारतीय क्रिकेट फैंस को एक अरसा हुआ विराट कोहली को पिच पर अच्छे रन बनाते हुए देखते। पिछले कई सालो से कोहली का बल्ला खामोश है और ट्रोलर्स की ज़ुबान खुली हुई। IPL के इस सीजन में भी कोहली कुछ खास करते नज़र नहीं आ रहे है। RCB की कप्तानी छोड़ने के बाद फैंस को लगा था की शायद अब उनका शेर फॉर्म में वापस लौट आएगा।

भारतीय क्रिकेट फैंस को एक अरसा हुआ विराट कोहली को पिच पर अच्छे रन बनाते हुए देखते। पिछले कई सालो से कोहली का बल्ला खामोश है और ट्रोलर्स की ज़ुबान खुली हुई। IPL के इस सीजन में भी कोहली कुछ खास करते नज़र नहीं आ रहे है। RCB की कप्तानी छोड़ने के बाद फैंस को लगा था की शायद अब उनका शेर फॉर्म में वापस लौट आएगा।  लेकिन लगता है कोहली के फैंस का इंतज़ार है की ख़त्म होने का नाम ही नहीं लेता। ये कहना गलत नहीं होगा की कोहली के बल्ले से निकलने वाली सेंचुरी का इंतज़ार तो अब 11 मुल्को की पब्लिक कर रही है। 

Advertisement


अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे किंग कोहली यूँ तो खुद भी अपने खामोश बल्ले की वजह से परेशान है लेकिन वह हमेशा अपने हँसते मुस्कुराते चेहरे के साथ अपने ट्रोलर्स और हेटर्स का स्वागत करते है। अभी हाल फ़िलहाल का ही किस्सा है। IPL 2022 के RCB के host Mr नाग के एक इंटरव्यू में कोहली खुद की ख़राब फॉर्म पर पूछे गए सवाल पर ठहाके लगते हुए दिख रहे है। 





यह इंटरव्यू विराट की IPL टीम RCB के ऑफिसियल इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड हुआ जिसके कैप्शन में लिखा था ‘interview of the year ! विराट कोहली को आराम से, ईमानदार और मज़ेदार अवतार में पकड़ें, भले ही मिस्टर नाग्स उन्हें वैसे ही नाराज़ करने की कोशिश करते हैं जैसे उन्होंने वर्षों से हमें किया है’। नाग एक करैक्टर है जो RCB टीम मैनेजमेंट ने क्रीट किया है जिसको दानिश सैट प्ले करते है। 

वीडियो में आप देख सकते है कैसे Mr नाग कोहली से उनकी IPL में खराब फॉर्म को लेकर मज़ाक करते है। नाग उनसे उनके pet duck पर तंज़ कस्ते हुए नज़र आ रहे है।  आपको बता दे किसी प्लेयर के लिए duck तब इस्तेमाल होता है जब वह जीरो रन पर आउट हो जाता है और इस IPL कोहली कई बार जीरो बनाकर ही पवैलियन की तरह बढ़ चुके है। इस पर कोहली की हंसी नहीं रुकी और वह ठहाके लगते नज़र आये। इसके अलावा कोहली को Mr नाग का Old Macdonald had a farm की tune को कॉपी कर ‘virat  kohli lost his form’ गना भी गया जिसपर विराट हँसते हँसते लोट पॉट ही हो गए। 

अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली का यूँ खुद की ख़राब फॉर्म पर किये मज़ाक पर हँसता देख उनकी वाइफ और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कमेंट किया है।  वाइफ होने के नाते अनुष्का शर्मा ने हब्बी विराट कोहली को सपोर्ट करते हुए उनको खुद की नाकामयाबी को ख़ुशी से स्वीकार करने पर बधाई दी और कहा ‘अगर आप खुद पर हंस नहीं सकते हैं, तो आप सदी के इस महान मजाक को याद कर रहे होंगे।” उसने दिल वाले इमोजी के साथ इस पोस्ट को अपलोड किया।

Advertisement
Next Article