Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली हासिल करेंगे ख़ास उपलब्धि

जी हाँ यह मैच विराट कोहली लिए काफी ख़ास होने वाला है। विराट कोहली लम्बे समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है। 2019 नवंबर के बाद कोहली का किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं आया है और अब तोह कोहली 50 का अकड़ा भी पार करने में सफल नहीं हो पा रह है।

05:21 PM Aug 09, 2022 IST | Desk Team

जी हाँ यह मैच विराट कोहली लिए काफी ख़ास होने वाला है। विराट कोहली लम्बे समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है। 2019 नवंबर के बाद कोहली का किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं आया है और अब तोह कोहली 50 का अकड़ा भी पार करने में सफल नहीं हो पा रह है।

विराट कोहली लब्मे रेस्ट के बाद क्रिकेट मैदान पर एशिया कप में वापसी करते हुए दिखेंगे। जहाँ पर पहला ही मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ खेलना है। यह मुकाबला दो मायनों में ख़ास है एक तो यह भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला है और दूसरी वजह है विराट कोहली की। 

Advertisement

जी हाँ यह मैच विराट कोहली लिए काफी ख़ास होने वाला है। विराट कोहली लम्बे समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है। 2019 नवंबर के बाद कोहली का किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं आया है और अब तोह कोहली 50 का अकड़ा भी पार करने में सफल नहीं हो पा रह है। ऐसे विराट के फैंस काफी उम्मीद लगाए हुए है की विराट कोहली एशिया कप में अपनी फॉर्म में वापस आजाए और फिर से अपने बल्ले से रन बरसाना चालू कर दे। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी20  मैच के बाद से रेस्ट पर है और पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में मैच विराट कोहली के लिए ख़ास होने वाला है। दरअसल विराट कोहली टी20 क्रिकेट में अभी 99 मुकाबले खेल चुके है। और एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट अपना 100वा टी20 मैच खेलेंगे। विराट भारत के दूसरे खिलाड़ी होंगे 100 इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने वाले। विराट से पहले रोहित शर्मा भारत के पहले खिलाड़ी है जिन्होंने 100 मुकाबले खेले हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक कुल 132 इंटरनेशनल मैच खेले है।  रोहित शर्मा वर्ल्ड में भी सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी है। वहीँ विराट कोहली ने अभी तक 99 मैचों में 50.12 की औसत से 3308 रन बनाए है। जिसमें 30 अर्धशतक शामिल है। आने वाले एशिया कप में सभी को उमीदें है की विराट कोहली अच्छा परफॉर्म करेंगे।  

अगर भारत के टॉप पांच खिलाड़ियों की बात करें जिन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेले है तो पहले नंबर पर रोहित शर्मा 132 मैच, दूसरे नंबर पर विराट कोहली 99 मैच,तीसरे नंबर पर एम एस धोनी 98 मैच, चौथे नंबर पर सुरेश रैना 78 मैच और पांचवे नंबर पर तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार है जिन्होंने अभी तक 72 मैच खेले है। 


Advertisement
Next Article