Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट कोहली के वॉलेट की कीमत जानकर चौंक जायेंगे आप

NULL

05:18 PM Mar 03, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने अंदाज और लुक्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। लोग उनके बारे में हमेशा ही कुछ न कुछ जानना चाहते हैं। कोहली क्या खाते? क्या पहनते हैं? इसको लेकर लोगों में खासी दिलचस्पी रहती है। बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली महंगे ब्रांड्स के शौकीन है।

Advertisement

 बता दें कि हाल ही में विराट कोहली के हाथ में एक वॉलेट दिखा है। लोग इसके बारे में भी जानना चाहते हैं। लेकिन कोहली के हाथ में दिखने वाला वॉलेट साधारण नहीं है। इसकी कीमत जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट के मैदान में तो अपना जलवा बिखेरते हुए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना ही रहे हैं। इन दिनों वे न केवल एक बल्लेबाज के रूप में बल्कि एक कप्तान के रूप में भी सराहे जा रहे हैं। विराट कोहली 66 टेस्ट की 112 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 5554 रन बना चुके हैं।

इस दौरान उन्होंने 21 शतक, 16 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। 208 वनडे मैचों में 35 बार नाबाद रहते हुए विराट ने 9588 रन बनाए हैं। वनडे मैचों में कोहली के नाम 35 सेंचुरी और 46 फिफ्टी हैं। वहीं टी20 में कोहली 57 मुकाबलों में 18 अर्धशतक की मदद से 1983 रन बना चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 144 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ विराट भारत के सबसे महंगे सेलिब्रेटी ब्रांड थे। ब्रांड वेल्यू के मामले में पहले भी वे कई बार बॉलीवुड हस्तियों को पीछे छोड़ते रहे हैं।

विराट कोहली के हाथ में दिखने वाला वॉलेट मशहूर मल्टी नेशन ब्रांड LOUIS VUITTON का है। LOUIS VUITTON ZIPPY XL वॉलेट की कीमत इतनी है कि साधारण इंसान इसके बारे में सोच भी नहीं सकता है।

विराट कोहली को महंगे ब्रांडों का बेहद शौक है। कोहली की इस वॉलेट की कीमत करीब 82 हजार रूपये है। इसके आलावा कोहली के पास दो लग्जरी घर और तमाम महंगी गाड़ियां भी है।

कोहली ने इतना महंगा वॉलेट लिया,तो लोग ये भी जानना चाहते हैं आखिर इस वॉलेट में क्या फीचर है और किस वजह से ये इतना महंगा है। बता दें कि कोहली का वॉलेट ब्लैक और ग्रे मोनोग्राम एक्सिप्स कैनवास में तैयार किया गया है।

अल्ट्रा-फंक्शन जिप्पी एक्ट्रा लार्ज वॉलेट एक छोटे बैग में भी परिवर्तित हो जाता है। इसमें स्मार्टफोन रखने के लिए विशेष पॉकेट बनाया गया है। इसी के साथ आप चाबियां और पासपोर्ट सुरक्षित रख सकते हैं। ये यात्रा करने के लिहाज से बेहतरीन वॉलेट है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article