W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोशल मीडिया पर विराट का उड़ाया मजाक, भारतीय क्रिकेट फैंस ने जमकर लताड़ा

भारत के एक फैंन ने बार्मी आर्मा को उलटा जवाब देते हुए लिखा कि 3532 दिन हो चुके है, जब इंग्लैंड ने भारत को भारत के ही सरजमी पर किसी भी फॉर्मेट में सीरीज हराई हो.

12:53 PM Aug 20, 2022 IST | Desk Team

भारत के एक फैंन ने बार्मी आर्मा को उलटा जवाब देते हुए लिखा कि 3532 दिन हो चुके है, जब इंग्लैंड ने भारत को भारत के ही सरजमी पर किसी भी फॉर्मेट में सीरीज हराई हो.

सोशल मीडिया पर विराट का उड़ाया मजाक  भारतीय क्रिकेट फैंस ने जमकर लताड़ा
भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं है. वो खुद भी इस चीज से परेशान है. इंग्लैंड दौरे के बाद उन्होंने खुद को आराम भी दिया और अब एशिया कप के लिए वो युएई रवाना भी होंगे. उन्होंने 23 नवंबर 2019 को अपना 70वां और आखिरी शतक लगाया था और तब से अब तक विराट अपने फॉर्म को लेकर और शतक को लेकर भी जूझ रहे है.
Advertisement
उनके शतक को लगाए कई दिन हो गए. ऐसे में सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के एक ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट इंग्लैंड बार्मी आर्मी ने कल एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा 1000 डेज. इस ट्वीट के बाद इंग्लैंड बार्मी आर्मी को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया क्योंकि इस ट्वीट का विराट के शतक से काफी ज्यादा लेना-देना है. दरअसल विराट के वो 1000 दिन खाली चले गए हैं, जबसे वो शतक नहीं लगाएं है. ऐसे में बार्मी आर्मी ने यह आधा अधुरा मैसेज लिखकर कहीं ना कहीं भारत के महान खिलाड़ी रन मशीन के नाम से जाने-जाने वाले विराट कोहली का मजाक बनाना चाह रहे थे.
Advertisement
पर मजाक बनाने का साहस भारतीय क्रिकेट प्रेमीयों से ज्यादा किसमें होगा.  इन क्रिकेट प्रेमियों ने इंग्लैंड बार्मी आर्मी के सामने इंन्डियन बार्मी आर्मी बनकर जो उनकी खिल्लीयां उड़ाई और जिस तरह से विराट को सपोर्ट किया है, वो देखने लायक है.
भारत के एक फैंन ने बार्मी आर्मा को उलटा जवाब देते हुए लिखा कि 3532 दिन हो चुके है, जब इंग्लैंड ने भारत को भारत के ही सरजमी पर किसी भी फॉर्मेट में सीरीज हराई हो. एक ने लिखा कि कोई भी क्रिकेटर ने अब तक इतने रन नहीं बनाए जितना विराट ने डेब्यू से लेकर अब तक बनाए हैं. एक भारतीय क्रिकेट फैंस ने तो मतलब अपने ट्वीट से धमाका ही मचा दिया. उन्होंने लिखा है कि साल 1877 से इंग्लैंड क्रिकेट खेल रहा है और 142 साल बाद वर्ल्ड कप जीता, वो भी चिटींग से.
इसे देखकर लग रहा है भले ही विराट कोहली अपने देश में ट्रोल हो रहे हो शतक न बनाने के लिए या आउट ऑफ फॉर्म में होने के लिए पर जब कोई दूसरे देश के तरफ से विराट या किसी भी भारतीय खिलाड़ी को ट्रोल किया जाता है तो वही भारतीय फैंस सबसे पहले क्रिकेटरर्स के लिए खड़े हो जाते हैं.
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×