Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट को सचिन तेंदुलकर के इन 5 बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए लेने पड़ेंगे 6 जन्म

NULL

06:31 PM Feb 10, 2018 IST | Desk Team

NULL

आज क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर का नाम सब ही जानते हैं। सचिन ने अपने क्रिकेट कैरियर में बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसे अभी तक भी कोई भी नहीं तोड़ पाया है। सचिन के इन रिकॉडर्स को तोडऩा बहुत मुश्किल है।

Advertisement

इसी वजह से सचिन रमेश तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहा जाता है। तेंदुलकर ने सिर्फ 16 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख दिया था।

सचिन तेंदुलकर पूरे क्रिकेट जगत में एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक पूरे किए हुए हैं। आज हम आपको सचिन के ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कोई भी तोड़ नहीं सकता है। ये हैं सचिन के पांच बड़े रिकॉड्र्स।

दुनिया मैं सबसे ज्यादा रन

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सचिन तेंदुलकर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बल्लेबाज है। जिन्होंने टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इन्होंने 463 एकदिवसीय मुकाबलों में कुल 18426 रन बनाए जबकि टेस्ट में 15991 रन बनाए थे। इनका यह रिकॉर्ड तोड़ना शायद किसी के बस की बात नहीं है।

कैरियर में 100 शतकों का रिकॉर्ड

विश्व क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम है। जी हां, तेंदुलकर ने क्रिकेट इतिहास में कुल 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं।

मैन ऑफ द मैच जीतने का सबसे ज्यादा रिकार्ड्स

आज तक क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम ही है। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने कैरियर में कुल 62 बार वनडे में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था जबकि टेस्ट 14 बार जीता।

चौके मारने का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड

तेंदुलकर के बल्ले से छक्के भी तो निकले ही थे लेकिन जो चौके निकले हैं उनका रिकॉर्ड भी आज पहले नंबर पर है। बता दें कि वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं जिनके टेस्ट में 2059 चौके और वनडे में 2016 है।

सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटीज

इनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी है जो कि इन्होंने न चाहते हुए भी बनाया है और वह है नर्वस नाइंटीज। तेंदुलकर आज क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार वनडे में नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले बल्लेबाज गिने जाते हैं। ये अपने कैरियर में 18 बार 90 और 100 से पहले आउट हुए है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Advertisement
Next Article