विराट का 42 वां शतक, भारत के 279
कप्तान विराट कोहली (120) के 42वें शतक के दम पर भारत के वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में रविवार को 50 ओवर में सात विकेट पर 279 रन का मजबूत स्कोर बना दिया।
07:27 PM Aug 11, 2019 IST | Shera Rajput
कप्तान विराट कोहली (120) के 42वें शतक के दम पर भारत के वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में रविवार को 50 ओवर में सात विकेट पर 279 रन का मजबूत स्कोर बना दिया।
Advertisement
विराट ने इस मुकालबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उन्होंने 125 गेंदों में 14 चौके और एक छक्का लगाकर 120 रन बनाये। विराट का यह 42 वां वनडे शतक था।
अपनी इस पारी के दौरान विराट ने पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाना का रिकॉर्ड तोड़ और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 2000 रन भी पूरे कर लिये।
मौजूदा भारतीय कप्तान विराट ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के 11363 रन को पीछे छोड़ और 11406 रन के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बने।
उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। शिखर धवन दो, रोहित शर्मा 18 और ऋषभ पंत 20 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अय्यर ने अपने कप्तान का शानदार साथ देते हुए 68 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाये।
केदार जाधव ने 16 और रवींद जडेजा ने नाबाद 16 रन बनाये। वेस्टइंडीज के तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट ने 53 देकर तीन विकेट लिये।
Advertisement