Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टूटने वाला है Virender Sehwag का घर? दिवाली के दिन मिले ‘अशुभ’ संकेत

01:10 PM Oct 21, 2025 IST | Rahul Singh Karki
Virender Sehwag Controversy

Virender Sehwag Controversy: दिवाली जैसे शुभ मौके पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर Virender Sehwag की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। सहवाग ने अपने बेटों और मां के साथ दिवाली की फैमिली फोटो शेयर की, लेकिन इस तस्वीर में उनकी पत्नी Aarti नजर नहीं आईं। तस्वीर में पत्नी की गैरमौजूदगी ने फैंस के बीच कई तरह की अटकलों को जन्म दे दिया है और वे पूछने लगे हैं कि क्या सच में सहवाग और आरती के रिश्ते में कुछ गड़बड़ है?

Virender Sehwag Controversy: फोटो से शुरू हुआ बवाल

Advertisement
Virender Sehwag Controversy

Virender Sehwag ने दिवाली की शाम अपने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर पोस्ट की, उसमें वे ट्रेडिशनल कपड़ों में अपने दोनों बेटों आर्यवीर और वेदांत के साथ मुस्कुराते दिखे। साथ में उनकी मां भी मौजूद थीं। इस फोटो के साथ सहवाग ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। लेकिन इस फैमिली फोटो में आरती की गैरमौजूदगी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है। फैंस ने कमेंट्स में सवाल उठाने शुरू कर दिए कि "भाभी जी कहां हैं?"

उड़ रही हैं 'अशुभ' अफवाहें

Virender Sehwag Controversy

दरअसल, बीते कुछ समय से वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती के रिश्तों में खटास की खबरें आती रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में तो आरती का नाम बीसीसीआई के नए अध्यक्ष और सहवाग के पुराने दोस्त मिथुन मन्हास से जोड़ा जा रहा है। सहवाग और मन्हास दिल्ली की घरेलू टीम के लिए साथ खेल चुके हैं, और दोनों काफी अच्छे दोस्त माने जाते थे। मगर अब दिवाली की इस तस्वीर ने सहवाग के निजी जीवन की अफवाहों को फिर से हवा दे दी है।

Aarti से शेयर की अलग फोटो

Aarti

दिलचस्प बात यह भी है कि सहवाग की दिवाली पोस्ट में जहां पत्नी गायब दिखीं, वहीं आरती ने भी अपने इंस्टाग्राम पर बेटों के साथ एक अलग तस्वीर शेयर की। यानी दोनों ने दिवाली मनाई तो सही, लेकिन एक-दूसरे से दूर। यही बात इस पूरे मामले को और अजीब बना देती है।

अब यह महज़ एक संयोग है या फिर वाकई वीरेंदर सहवाग के घर में गड़बड़ चल रही है, इसका जवाब तो समय ही देगा। मगर फिलहाल सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर फैंस के बीच खूब चर्चा में है।

Also Read: R Ashwin ने जताई Mohammed Shami से हमदर्दी, अजीत अगरकर समेत सभी चयनकर्ताओं को जमकर सुनाई खरी खोटी

Advertisement
Next Article