Pakistan के खिलाफ खाली पेट आई थी Virender Sehwag की ऐतिहासिक पारी
टीम इंडिया के पूर्व तूफानी ओपनर Virender Sehwag ने हाल ही में एक वीडियो में खुलासा किया कि IND-PAK मुकाबला जब भी भारत हारता था, तो उनका गुस्सा काबू से बाहर हो जाता था। Virender Sehwag ने कहा, "जब भी पाकिस्तान से हारते थे, तो मेरा सब्र, मेरा फोकस, सब कुछ चला जाता था।" ये बयान Sony Sports Network के एक वीडियो में आया, जो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया।
Virender Sehwag का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने कुल 42 मैच खेले, जिसमें उनका औसत 50.65 रहा। लेकिन इनमें से 21 मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जिससे सहवाग का मनोबल टूट जाता था। उन्होंने 17 मुकाबले ही जीते, और बाक़ी में हार देखनी पड़ी।
Virender Sehwag ने Fast रख खेली ऐतिहासिक पारी
साल 2008 में जब टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर गई थी, तो कराची में एक ऐतिहासिक पारी देखने को मिली। भारत को 300 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला, और ओपनर के तौर पर Virender Sehwag ने मैदान पर कदम रखा। उन्होंने सिर्फ 95 गेंदों में 119 रन ठोके, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 125.26 रहा।
सबसे दिलचस्प बात ये थी कि सहवाग उस दिन उपवास पर थे। उन्होंने कहा, "मैं उस दिन व्रत पर था। खाली पेट बल्लेबाज़ी कर रहा था। रन बनाकर ही भूख मिटा सकता था।" उनकी इस पारी ने भारत को 47 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से जीत दिला दी।

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान की टक्कर
भारत-पाकिस्तान मुकाबला एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत होने जा रही है। यह मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा। भारत को ग्रुप A में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, ओमान और UAE भी शामिल हैं।

भारत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगा, फिर 14 को पाकिस्तान से भिड़ेगा, और 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलेगा।
टीम इंडिया की कप्तानी इस बार सूर्यकुमार यादव के हाथ में है। टीम में शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव जैसे कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं।
शतरंज की दुनिया के नए चैंपियन Gukesh Dommaraju ने FIDE ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। उन्होंने फ्रांस के अनुभवी ग्रैंडमास्टर एटियेन बाकरोट को सिर्फ 45 चालों में मात दी। वहीं भारत के दो और युवा सितारे – आर प्रग्गनानंद और अर्जुन एरिगैसी – ने अपने पहले राउंड के मैच ड्रॉ खेले। प्रग्गनानंद, जो इस ओपन सेक्शन के टॉप सीड हैं, को जेफरी शियोंग ने ड्रॉ पर रोक दिया, जबकि अर्जुन का मुकाबला मैक्सिम चिगाएव से बराबरी पर छूटा।
Also Read: FIDE ग्रैंड स्विस की शुरुआत में गुकेश का दमदार जीत के साथ आगाज़