वीरेंद्र सहवाग ने कहा- पाकिस्तान टीम में हमेशा से ये एक खूबी कायम रही है
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय हालात बहुत बुरे हैं। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी शानदार नहीं रही है। पाकिस्तान टीम में कभी गेंदबाजी अच्छा प्रदर्शन करते हैं
12:49 PM Jun 14, 2019 IST | Desk Team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय हालात बहुत बुरे हैं। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी शानदार नहीं रही है। पाकिस्तान टीम में कभी गेंदबाजी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कभी बल्लेबाजी अच्छी नहीं होती तो कभी फील्डिंग ही खराब कर देते हैं जिसके बाद मैच उनके हाथों से निकलता ही है और अलोचना भी बहुत होती है। आईसीसी विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है और पाकिस्तान टीम की अगुवाई सरफराज अहमद कर रहे हैं।
Advertisement
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम ने 4 मैच खेले हैं जिसमें से 2 में हार मिली है और एक रद्द हो गया था। इसका यह मतलब है कि पाकिस्तान बस एक ही मैच में जीत दर्ज करा पाई है। अंक तालिका में पाकिस्तान आठवें स्थान पर 3 अंकों के साथ है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में से जब दिग्गज खिलाड़ी गए हैं तब से पाकिस्तान टीम को जीत नहीं मिली है। वहीं भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि एक खूबी है पाकिस्तान टीम में जो हमेशा उनके पास ही रहेगी।
अच्छी तिकड़ी मिली है हर समय
वीरेंद्र सहवाग के अनुसार हमेशा से ही पाकिस्तान टीम को तेज गेंदबाजों की अच्छी तिकड़ी मिली है। सहवाग ने इसके बारे में तब बताया जब उनसे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पूछा कि आपकाे पाक टीम का पेसर अटैक कैसा लगता है।
उस सवाल का जवाब देते हुए सहवाग ने कहा, पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी हमेशा अच्छी रही है। बात पुराने समय की हो या फिर इस समय की यही कहा जाता है कि पाकिस्तान टीम की तेज गेंदबाजी और भारत की बल्लेबाजी के बीच मुकाबला हो रहा है। इसके साथ सहवाग ने ये भी कहा कि भारतीय गेंदबाजों का कभी जिक्र हुआ है और ना ही कभी पाक टीम के बल्लेबाजों का जिक्र हुआ है।
चर्चा होती है पाक गेंदबाजों की
सहवाग ने आगे बात करते हुए कहा, वकार युनिस, वसीम अकरम, इमरान खान और शोएब अख्तर जैसे गेंदबाज रहे हैं और अब बहाव रियाज, मोहम्मद आमिर और हसन अली जैसे गेंदबाज हैं। यही चर्चा होती है कि पाकिस्तान के गेंदबाज रियाज या हसन अली भारतीय बल्लेबाजों के सामने कैसा प्रदर्शन करते हैं।
विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को क्या ये गेंदबाज आउट कर पाएंगे तो वहीं भारत में यह चर्चा होती है कि पाकिस्तान गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करेंगे।
दिक्कत हो सकती हे यहां पर
अख्तर के यू-ट्यूब चैनल पर सहवाग ने यह भी कहा कि पाकिस्तान टीम को कहां पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। सहवाग ने कहा कि पिछले कुछ मैचों में इंग्लैंड की पिचों पर पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों ने बहुत रन लुटाए हैं। 380 तक स्कोर गए हैं और चेस भी करवाए गए हैं। सहवाग ने कहा कि अगर हसन अली की फॉर्म वापस आ गई तो वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
सहवाग ने कहा, हसन अली बीच के ओवर में विकेट नहीं लेते हैं अगर उनकी फॉर्म ऐसी ही रही तो आने वाले मैचों में दिक्कत का सामना पाकिस्तानी टीम को करना पड़ सकता है। सहवाग के जवाब के बाद शोएब अख्तर ने भी यह बात कही कि हसन अली पहले की तरह रिवर्स स्विंग नहीं कर पाते हैं।
Advertisement