W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Virender Sehwag ने Pakistan को कहा- "पाकिस्तान जिंदाभाग"

09:30 PM Nov 10, 2023 IST | Abhinav Singh Kashyap
virender sehwag ने pakistan को कहा   पाकिस्तान जिंदाभाग

पाकिस्तान विश्व कप 2023 से भरबली बाहर हो चुका है क्योंकि न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा जीत मिली है। अब न्यूजीलैंड का नेट रन रेट प्लस 0.743 हो गया है वहीं पाकिस्तान प्लस 0.036 है, अब पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे किसी चमत्कार की जरूरत है, जो कि असंभव हैं।

Advertisement

Advertisement

वहीं भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान टीम पर टोंट मारते हुए एक पोस्ट डाला है, जो कि काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा है- पाकिस्तान जिंदाभाग, बस यहीं तक था, जो था। उम्मीद करते हैं कि आप यहां कि हॉस्पिटैलिटी और बिरयानी खुब इंजॉय किए होंगे। आपकी वापस पाकिस्तान की यात्रा सेफ हो। बाय-बाय पाकिस्तान।

Advertisement


पाकिस्तान को अगर यहां से सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे कम से कम 287 या उससे ज्यादा के मार्जिन से जीतना होगा या फिर बाद में बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर मैच अपने नाम करना होगा, जो कि नामुमकिन के बराबर है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ है।

Advertisement
Author Image

Abhinav Singh Kashyap

View all posts

Advertisement
Advertisement
×