W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिल्म 'इमरजेंसी' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे Visakh Nair, पहली ही फिल्म में निभाएंगे ये महान किरदार

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों तो कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म से और भी किरदारों के लुक सामने आ रहे है, लेकिन इसी बीच अब फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे विशाख नायर का लुक सामने आ गया है।

02:07 PM Sep 13, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों तो कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म से और भी किरदारों के लुक सामने आ रहे है, लेकिन इसी बीच अब फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे विशाख नायर का लुक सामने आ गया है।

फिल्म  इमरजेंसी  से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे visakh nair  पहली ही फिल्म में निभाएंगे ये महान किरदार
Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाकी और अपनी हाजिरजवाबी से
लाइमलाइट अपनी ओर करना बखूबी जानती है। इन दिनों तो कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी
का किरदार निभा रही हैं। फिल्म से और भी किरदारों के लुक सामने आ रहे है, लेकिन
इसी बीच अब फिल्म से इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी का किरदार निभा रहे एक्टर का
लुक सामने आ गया है।

Mediocre loner' to Emergency bad boy, Sanjay Gandhi is the big 'what if' in  Indian politics

कंगना रनौत अपनी
फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी समय से सुर्खियों में हैं। फिल्म से अब तक कंगना के
साथ साथ कई और एक्टर्स के लुक शेयर किए जा चुके है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ से अब तक कई
पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। हाल ही में एक ऐसा पोस्टर सामने आया है जिसमें संजय
गांधी के किरदार को रिवील किया गया है। फिल्म में संजय गांधी के किरदार को निभाने
वाले एक्टर का नाम भी सामने आ गया है और कमाल की बात ये है एक्टर इस फिल्म से अपना
बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में संजय गांधी का किरदार विशाक नायर निभा रहे है, जिनकी पहली झलक भी अब लोगों के
सामने आ गई है। सामने आए पोस्टर में विशाक चश्मा पहने कुछ सोचते नजर आ रहे हैं।
कंगना ने इस पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘टैलेंट के पावर हाउस विशाक नायर निभा रहे हैं संजय गांधी का किरदार। संजय
गांदी जो इंदिरा गांधी की आत्मा थे। वो शख्स जिन्हें इंदिरा गांधी बहुत प्यार करती
थीं और फिर उन्हें खो दिया।‘

विशाक को अपनी पहली ही
फिल्म में संजय गांधी जैसा बड़ा किरदार निभाने का मौका मिल रहा है। इस किरदार के
बारे में विशाक कहते है कि संजय गांधी जैसे
महान शख्स का किरदार निभाकर उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है। इसके साथ ही
उन्होंने कहा कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का हिस्सा बन कर खुद को खुशकिस्मत
मानते है और उनके शुक्रगुजार है।

विशाक के किरदार
के बारे में जब कंगना से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस रोल के लिए उन्हें एक शख्स
की तलाश थी जो एक वक्त पर मासूम हो और दूसरे पल में चतुर भी। वह सक्षम होने के साथ
साथ समान रूप से भावुक भी हो। कंगना ने बताया कि वो इस किरदार के लिए 6
महीने से किसी चेहरे की तलाश कर रही थी, लेकिन विशाक
से मिलने के बाद उनकी तलाश खत्म हुई। बता दें कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ अगले साल2023 में रिलीज होने वाली है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×