Indian Idol 15 में कंटेस्टेंट्स पर भड़क गए Vishal Dadlani, लगा डाली क्लास
Indian Idol 15 के जज विशाल ददलानी का ने सिंगर्स की आवाज की नकल करने वाले कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई. विशाल ने कहा कि आप दूसरों की नकल करके कभी भी इंडियन आइडल नहीं बन सकते.
क्यों भड़के विशाल ददलानी ?
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘क्या लक्ष्य अपनी ओरिजनल आवाज से अपनी पहचान बना पाएगा?’ इसी के साथ सीजन के प्रीमियर की डिटेल भी दी गई है। मेकर्स की ओर से जैसे ही शो का प्रोमो जारी किया गया, यूजर्स ने इस पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘विशाल सर ने बिलकुल सही कहा।’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘वह बहुत शानदार है, वो ये डिजर्व नहीं करता।’ एक और ने लिखा- ‘अनु मलिक होता तो बैंड बजा देता।’
2004 में आया था इंडियन आइडल का पहला सीजन
बता दें कि इंडियन आइडल की शुरुआत साल 2004 में हुई थी, इसी साल सिंगिंग रियेलिटी शो के पहले सीजन ने टीवी पर दस्तक दी थी। इस रियलिटी शो के पहले सीजन के विनर अभिजीत सावंत रहे। अब तक इस रियेलिटी शो के 14 सीजन आ चुके हैं, जिसे नेहा कक्कड़ से लेकर अनु मलिक तक, कई सफल सिंगर जज कर चुके हैं। अब दर्शकों के बीच इंडियन आइडल का 16वां सीजन दस्कत देगा।