केजरीवाल जैसे लोगों को कश्मीरी पंडितों के दर्द का अहसास नहीं : विष्णु दत्त शर्मा
बीजेपी सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन जैसे लोगों को कश्मीरी पंडितों के दर्द का कोई अहसास नहीं, यदि वे इसे समझते तो उनके दर्द की अवहेलना नहीं करते।
03:28 PM Mar 26, 2022 IST | Desk Team
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर टिप्पणी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी सांसद और पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन जैसे लोगों को कश्मीरी पंडितों के दर्द का कोई अहसास नहीं, यदि वे इसे समझते तो उनके दर्द की अवहेलना नहीं करते।
Advertisement
केजरीवाल की ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर की गई टिप्पणियों पर विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि, उन्होंने वो दर्द नहीं देखा, जो दर्द हमने देखा है। उन माताओं बहनों का दर्द, जो कश्मीर में 1990 के दशक में झेला गया।
मप्र के विश्वविद्यालय में हिजाब पहने छात्रा ने क्लासरूम में पढ़ी नमाज, वीडियो से राज्य में मचा हंडकंप
उन्होंने केजरीवाल के संदर्भ में कहा कि ये वो लोग हैं जिनको भारत, भारत की संस्कृति और यहां के लोगों से प्रेम नहीं है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जैसे लोग गलती से इन स्थानों पर बैठे हैं। अगर इनको दर्द होता तो कभी कश्मीरी पंडितों की इस पीड़ा की इस प्रकार से अवेहलना नहीं करते।
Advertisement