For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

“पहले भारत घुमो… वरना होगी बड़ी भूल” इलॉन मस्क के पिता ने बेटे को दी सलाह

इलॉन मस्क को भारत घूमने की सलाह, पिता ने दी चेतावनी

02:14 AM Jun 03, 2025 IST | Aishwarya Raj

इलॉन मस्क को भारत घूमने की सलाह, पिता ने दी चेतावनी

“पहले भारत घुमो… वरना होगी बड़ी भूल” इलॉन मस्क के पिता ने बेटे को दी सलाह

टेस्ला के CEO इलॉन मस्क के पिता इरॉल मस्क ने भारत दौरे के दौरान बेटे को सलाह दी कि उसे भारत आकर यहां की संभावनाओं पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में टेस्ला और स्टारलिंक के लिए अपार संभावनाएं हैं और इलॉन को यहां आना चाहिए, नहीं तो यह उसकी बड़ी भूल होगी।

टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO इलॉन मस्क के पिता इरॉल मस्क इस समय भारत दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में बेटे के स्वास्थ्य और करियर को लेकर सलाह दी।  उन्होने कहा, उसे (इलॉन को) थोड़ा आराम करना चाहिए और भारत का दौरा करना चाहिए। वह 53 का है, लेकिन ऊर्जा में 30 के युवा जैसा है। इरॉल मस्क ने कहा कि इलॉन मस्क ने अप्रैल 2025 में भारत आने की योजना बनाई थी, लेकिन टेस्ला की व्यस्तताओं के कारण यात्रा स्थगित करनी पड़ी। उन्होने कहा, मुझे आश्चर्य है कि वह अब तक भारत नहीं आया। अगर वह नहीं आता, तो यह उसकी बहुत बड़ी गलती होगी। भारत में टेस्ला और स्टारलिंक जैसे व्यवसायों के लिए अपार संभावनाएं हैं, और इलॉन को इन पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

न्यूरालिंक सिर्फ भविष्य नहीं, जल्द हकीकत बनेगी

इरॉल ने बेटे की एक और कंपनी न्यूरालिंक को लेकर खास सुझाव दिया। उन्होने न्यूरालिंक मस्तिष्क और कंप्यूटर को जोड़ने वाली क्रांतिकारी तकनीक पर काम कर रही है। यह रीढ़ की हड्डी को जोड़ने, दृष्टिहीनों को देखने और बहरे लोगों को सुनने की क्षमता देने में सक्षम होगी। यह कोई कल्पना नहीं, बल्कि बहुत जल्द सच होने वाला है।

भारत में ग्रीन टेक और ईवी विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे एरोल मस्क

PM मोदी और इलॉन मस्क की केमिस्ट्री मजबूत

बातचीत में इरॉल मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इलॉन मस्क की साझेदारी को भारत और टेस्ला दोनों के लिए फायदेमंद बताया। उन्होने कहा, “ प्रधानमंत्री मोदी भारत के हितों की रक्षा करते हैं और इलॉन टेस्ला के। मुझे पूरा भरोसा है कि दोनों एक ऐसा रास्ता निकालेंगे जो दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद होगा।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×