Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस तारिख को लॉन्च होगा Vivo S19 Pro, धांसू फीचर के साथ 16GB RAM, Dimensity 9200 Plus के साथ आएगा नजर

09:00 AM May 26, 2024 IST | Beauty Roy
Vivo S19 Pro

Vivo S19 Pro : वीवो अपने Vivo S19 सीरीज के प्रीमियम-मिडरेंज स्मार्टफोन को 30 मई को लॉन्च करने वाला है। सीरीज में दो स्मार्टफोन Vivo S19 और S19 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे। इससे पहले आज ब्रांड ने इन डिवाइसेज के डिजाइन का भी खुलासा किया। अब Vivo S19 Pro गीकबेंच पर अपने परफॉर्मेंस का खुलासा करते हुए नजर आया है। यहां हम आपको Vivo S19 Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Highlights

Vivo S19 Pro को लेकर ये जानकारी आईं सामने

Advertisement
Vivo S19 Pro

Vivo S19 Pro मॉडल नंबर "V2362A" के साथ गीकबेंच पर ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ नजर आया है, जिसकी बेस क्लॉक स्पीड 2.00 GHz और पीक क्लॉक स्पीड 3.35GHz है। यह Dimensity 9200 SoC होगा जो कि मई 2023 में लॉन्च हुआ था। प्रोसेसर को 16GB RAM और एंड्रॉइड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम आया है। फोन ने गीकबेंच 6 के सिंगल-कोर टेस्ट में 2129 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 5675 प्वाइंट हासिल किए हैं। लिस्टिंग से कोई और जानकारी नहीं मिली है, हालांकि, लीक से हमें यह पता चला है कि क्या उम्मीद की जा सकती है।

Vivo S19 Pro में ये फीचर्स हो सकते है शामिल

Vivo S19 Pro

Vivo S19 Pro में 6.78 इंच OLED कर्व्ड-एज डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है।

इस स्मार्टफोन में Dimsnsity 9200 चिपसेट मिलेगा। इसमें 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज दी जाएगी।

इस फोन में 5,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।

कुछ अनुमानित फीचर्स में सॉफ्ट हेलो लाइटिंग, IP69-लेवल वॉटर रेजिस्टेंस और eSIM सपोर्ट शामिल हो सकते हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX921 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2x टेलीफोटो और 50x डिजिटल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल IMX816 कैमरा होगा।

वहीं फ्रंट में ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 कैमरा मिलने की संभावना है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Next Article