Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Vivo V30 Series: वीवो ने लॉन्च से पहले सीरीज को Flipkart पर किया टीज

12:35 PM Feb 24, 2024 IST | Nisha Pathak

Vivo V30 Series: Vivo अपने दर्शकों के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन पेश करती रहती है। फिलहाल कंपनी ने सीरीज लॉन्च से पहले इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर टीज कर दिया है। जिससे पता चलता है कि ये सीरीज कैमरा सेंट्रिक होने वाली है। काफी समय से इसके स्पेक्स के बारे में जानकारी सामने आ रही थी और अब जाकर ये टीज हुई है। आइए इस शानदार सीरीज Vivo V30 के बारे में जान लेते हैं।

Vivo V30 Series फ्लिपकार्ट पर हुई टीज

Advertisement

Vivo V30 Series को लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर टीज किया गया है। इससे पता चलता है कि सीरीज में Zeiss ब्रांड के द्वारा तैयार किए गए कैमरा लेंस दिए जाएंगे। माइक्रोसाइट पर लाइव हुई पोस्ट से आगामी सीरीज के डिजाइन की झलक भी देखने को मिलती है और साथ ही कन्फर्म होता है कि ये फ्लिपकार्ट के माध्यम से भारत में बेची जाएगी।

Vivo V30 Series में दो फोन होंगे लॉन्च

कंपनी ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि सीरीज के तहत दो मॉडल भारत में लॉन्च किए जाएंगे जो कि Vivo V30 और Vivo V30 Pro होंगे। V लाइन-अप में पहली बार Zeiss को-इंजीनियर्ड सेंसर दिए जाएंगे। कैमरा के साइड में ऑरा लाइट और OIS सपोर्ट दिया जाएगा।

भारत में लॉन्च अपडेट

इस सीरीज के भारत में लॉन्च की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन ये जरूर स्पष्ट हो गया है कि इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा।

सीरीज थाईलैंड में जल्द होगी लॉन्च

वीवो वी30 सीरीज को 28 फरवरी को थाईलैंड में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी। वहीं कैमरा में साइन फ्लेयर प्रोट्रेट, सिनेमैटिक, Sonnar जैसे फीचर दिए जाएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article