Vivo V60 5G Review in Hindi: 6500mAh की Battery, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, जानें कीमत
Vivo V60 5G Review in Hindi: Vivo ने भारतीय बाजार में V60 स्मार्टफोन को कल दोपहर 12 बजे लॉन्च कर किया था। इस स्मार्टफोन में बड़ी डिस्पले, बेहतर कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी के साथ ही दमदार प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि यह V50 स्मार्टफोन का ही अपडेट वर्जन है। आईए विस्तार से जानते है कि V60 का भारतीय बाजार में Vivo V60 5G Review in Hindi
Vivo V60 Camera Design
Vivo V60 में शानदार फीचर मिलने के साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बता दें कि कैमरा सेटअप में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का 3x ज़ूम वाला टेलीफोटो लेंस दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है।
Vivo V60 Features Specifications
इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच की Quad-Curved डिस्पले दी गई है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर की बात करें तो Snapdragon 7 Gen 4 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 6500mAh की Battery दी गई है और 90W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Vivo V60 Price
Vivo ने इस स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर और बेहतर कैमरा के साथ ही रैम और स्टोरेज के अलग अलग विकल्प दिए गए है। आईए विस्तार से जानते है Vivo V60 की कीमत
- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है।
- 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है।
- 12GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये रखी गई है।
- 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये रखी गई है।
From across the crowd to the heart of the moment, 50 MP ZEISS Super Telephoto Camera on the all-new vivo V60 lets us celebrate life’s magic as if we were right there.
Prebook now. https://t.co/kJACR9IsW8#vivoV60 #ZEISSPortraitSoPro #CelebratingLifeMoments pic.twitter.com/F4puLv71Zk
— vivo India (@Vivo_India) August 12, 2025
Vivo V60 Sale
Vivo V60 को कल भारतीय बाजार में पेश किया गया था और यह स्मार्टफोन तीन आकर्षक कलर में उपलब्ध होगा बता दें कि इसमें Mist Gray, Moonlit Blue, और Auspicious Gold कलर के विकल्प मिलेंगे साथ ही यह स्मार्टफोन 19 अगस्त से सेल के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
ALSO READ: Vivo V60 Launched: शानदार फीचर के साथ हुआ लॉन्च, इन स्मार्टफोन को मिलेगी कड़ी टक्कर