W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vivo V60e Kab Launch Hoga: 200Mp का कैमरा, 6500mAh की बैटरी, लॉन्च होने से पहले जानें स्मार्टफोन के फीचर

12:04 PM Oct 06, 2025 IST | Himanshu Negi
vivo v60e kab launch hoga  200mp का कैमरा  6500mah की बैटरी  लॉन्च होने से पहले जानें स्मार्टफोन के फीचर
Vivo V60e Kab Launch Hoga
Advertisement

Vivo V60e Kab Launch Hoga:  Vivo ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए है। अब त्यौहारों के दिनों में कंपनी ने एक और शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। सोशल मीडिया हैंडल पर टीजर जारी करते हुए कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि V60e 5G शानदार स्मार्टफोन में 200MP का कैमरा, 6500mAh की बड़ी बैटरी और 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 7 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।

Vivo V60e Kab Launch Hoga: लीक खबरें सामने आई

Vivo V60e Kab Launch Hoga
Vivo V60e Kab Launch Hoga

Vivo V60e स्मार्टफोन का टीजर जारी कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 7 अक्टूबर को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने अभी सिर्फ कैमरा, बैटरी और लॉन्च की तारीख की जानकारी दी है। वहीं स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही फीचर की कई लीक खबरें सामने आई है। आईए विस्तार से जानते है कि इस स्मार्टफोन में क्या फीचर मिल सकते है।

Vivo V60e Features: डुअल रियर कैमरा सेटअप

V60e स्मार्टफोन शानदार डिजाइन, स्मार्ट फीचर और दमदार कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, OIS सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके संभावित फीचर्स कुछ इस तरह हो सकते है:

SpecificationsDetails
Camera (रियर)200MP मुख्य कैमरा + 8MP अल्ट्रा वाइड, 30x सुपर जूम, Aura Light
Camera (फ्रंट)50MP सेल्फी कैमरा
Display6.7 इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
ProcessorMediaTek Dimensity 7300
Vivo V60e RAM & Storage12GB RAM + 256GB स्टोरेज
Vivo V60e Battery6500mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Vivo V60e Price (अनुमानित)₹36,999 (लगभग)

Vivo V60e Specifications: लॉन्च से पहले फीचर की जानकारी

Vivo V60e Kab Launch Hoga
Vivo V60e Kab Launch Hoga

कल भारतीय बाजार में V60e स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में कई शानदार कैमरा, बड़ी बैटरी दी जाएगी जिसकी जानकारी आधिकारिक सोशल मिडिया हैंडल पर दे दी गई है। वहीं लॉन्च से पहले ही फीचर की जानकारी सामने आई है। जिससे माना जा रहा है कि त्यौहारी सीजन में यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में धूम मचाने वाला है।

ALSO READ: इस बार शानदार मानेगा आपका त्योहार! Oppo ने लॉन्च किया अपना Exclusive दिवाली एडिशन 5G स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ ₹40, 000

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×