For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vivo भारत में जल्द लॉन्च करेगी फोल्डेबल फोन, यहां चेक करें डिटेल

10:47 AM Mar 30, 2024 IST | Nisha Pathak
vivo भारत में जल्द लॉन्च करेगी फोल्डेबल फोन  यहां चेक करें डिटेल

Vivo X Fold 3: वीवो टेक की दुनिया की दिग्गज कंपनियों में से एक है। कंपनी अपने कस्टमर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अनोखे फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। अब खबर है कि वीवो मार्केट में जल्द ही अपना फोल्डेबल फोन लाने वाली है। हाल ही में चीन में लेटेस्ट फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 3 को लॉन्च किया गया था। अब इस फोन को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस में 5500mAh की बैटरी50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 16GB रैम की सुविधा मिल सकती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo X Fold 3 की भारत में लॉन्चिंग

 

कंपनी अपने वीवो एक्स फोल्ड 3 स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बात पर कोई पुष्टि नहीं की है। आपको बता दें कि इस मॉडल के इंडस्ट्री में सबसे पतले फोल्डेबल फोन होने की बात भी सामने आई है। ये डिवाइस फोल्ड होने पर भी केवल 10.2 मिमी मोटा है। उम्मीद की जा रही है कि हैंडसेट के भारतीय मॉडल भी इसी माप के साथ आ सकता है।

Vivo X Fold 3 की कीमत

वीवो एक्स फोल्ड 3 को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 12GB + 256GB की कीमत CNY 6,999 यानी लगभग 80,000 रुपये होगी।
वहीं 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 7,499 यानी लगभग 87,800 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट 16GB + 512GB की कीमत CNY 7,999 यानी लगभग 93,600 रुपये है। वीवो एक्स फोल्ड 3 को चीन में दो कलर ऑप्शन फेदर व्हाइट और थिन विंग ब्लैक में पेश किया गया।

Vivo X Fold 3 के स्पेसिफिकेशन(संभावित)

डिस्प्ले- वीवो एक्स फोल्ड 3 को 8.03-इंच 2K E7 AMOLED मैन डिस्प्ले और 6.53-इंच AMOLED कवर स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) प्रोटेक्शन मिलेगा।

प्रोसेसर- इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर है, जिसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS4.0 इनबिल्ट स्टोरेज है।

कैमरा- इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP वीसीएस बायोनिक प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP पोर्ट्रेट शूटर शामिल है। कवर और मेन डिस्प्ले दोनों में 32-मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरा हैं।

बैटरी- फोन में 5,500mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nisha Pathak

View all posts

Advertisement
×