W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जल्द लॉन्च होगा Vivo का नया जबरा स्मार्टफोन

07:12 AM Oct 24, 2024 IST | Aastha Paswan
जल्द लॉन्च होगा vivo का नया जबरा स्मार्टफोन

Vivo Y19e को IMEI डेटाबेस में मॉडल नंबर V2431 के साथ देखा गया है.

Vivo Y19s में 6.68-इंच HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है.

इस डिवाइस में Unisoc T612 चिपसेट, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है.

Vivo Y19s का स्टोरेज मेमोरी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा SISK सकता है.

इसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है.

Vivo Y19s में 5500mAh बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह डिवाइस Android 14 आधारित FuntouchOS 14 इंटरफ़ेस के साथ आता है.

Y19s को MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और IPX4, IPX6 रेजिस्टेंस प्राप्त है.

यह डिवाइस इसी साल 2024 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×