यूक्रेन पर हमला करने के चलते पुतिन ने गंवाई ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट की उपाधि
विश्व ताइक्वांडो ने एक बयान में कहा कि उसने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को नवंबर 2013 में दी गई 9वीं डैन ब्लैक बेल्ट मानद वापस लेने का फैसला किया है।
04:29 PM Mar 02, 2022 IST | Desk Team
यूक्रेन पर हमला करने के चलते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनकी मानद ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट छीन ली गई है। विश्व ताइक्वांडो ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। विश्व ताइक्वांडो ने एक बयान में कहा कि उसने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को नवंबर 2013 में दी गई 9वीं डैन ब्लैक बेल्ट मानद वापस लेने का फैसला किया है।
Advertisement
विश्व ताइक्वांडो ने कहा,‘‘विश्व ताइक्वांडो रूस द्वारा यूक्रेन पर किए हमले की कड़ी निंदा करता है। विश्व ताइक्वांडो की शांति दृष्टिकोण रूसी हमले से अधिक कीमती है और यह विश्व ताइक्वांडो के सम्मान और सहिष्णुता मूल्यों के खिलाफ है।’’ रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो संघ ने कहा है कि वह रूस और बेलारूस में न तो कोई खेल आयोजित करेगा और न ही उसे मान्यता देगा।
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ समिति के साथ एकजुटता दिखाते हुए विश्व ताइक्वांडो आयोजनों में बेलारूस और रूस के राष्ट्रीय ध्वज नहीं दिखाए जाएंगी और न ही दोनों देशों का राष्ट्रगान सुनाई देगा। इतना ही नहीं यूरोपीय ताइक्वांडो संघ भी रूस और बेलारूस में कोई भी खेल आयोजित नहीं करेगा और न ही वहां किसी कार्यक्रम के आयोजन को मान्यता दी जाएगी।
बढ़ते तनाव के बीच भारत का आत्मनिर्भर होना जरूरी, PM मोदी बोले- विदेशों पर निर्भरता में लानी होगी कमी
Advertisement