Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वोडफोन लाया नया इंश्योरेंस प्लान

NULL

06:09 PM May 29, 2017 IST | Desk Team

NULL

वोडाफोन ने किया ग्राहकों के लिए नया प्लान जारी इस प्लान का नाम ‘Vodafone RED Shield’  रखा गया है। यह स्मार्टफोन सिक्योरिटी प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को 50,000 रुपये का बीमा मिलेगा । यह अभी तक का सबसे अनोखा प्लान है जो कि भारत की किसी टेलीकॉम कंपनी ने पेश नहीं किया। इस इंश्योरेंस में स्मार्टफोन का चोरी होना और एक्सिडेंटल डैमेज शामिल होगा। वोडाफोन रेड शिल्ड एक ऐप है। इस ऐप में नेटवर्क स्टेेटस ,एंटी वायरस,बैटरी सेवर ,ब्लॉक कॉलस और डाटा सेवर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Advertisement

वोडाफोन ने इंश्योरेंस के जरिए न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ साझेदारी की है । वोडाफोन रेड के कस्टमर के लिए है। इस प्लान के तहत नए और 6 महीने पुराने स्मार्टफोन का 50,000 रुपये का इंश्योरेंस होगा।   अपने प्ले स्टोर से Vodafone RED Shield डाउनलोड करें और अपने मोबाइल से DSS लिखकर 199 पर भेज दें।

इस सर्विस के तहत अगर आपका फोन टूट जाता है और आप क्लेम करते है तो कंपनी आपके घर से आकर फोन ले जाएगी और आपको इंश्योरेंस का लाभ मिलेगाा। वोडाफोन 1 साल के लिए 720 रुपये शुल्क लेगा। इस सेवा को लेने के लिए आप अपने मासिक बिल से भी 60 रुपये प्रति महीने की दर शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इस सेवा के तहत 1 साल में 2 बार इंश्योरेंस के लिए क्लेम किया जा सकता है।

Advertisement
Next Article