Volkswagen Touareg Discontinued, जानें 24 साल बाद क्यों बंद हो रही ये कार?
Volkswagen Touareg Discontinued: जर्मनी की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Volkswagen (फॉक्सवैगन) अपनी लग्जरी SUV Touareg (टॉरेग) को बंद करने की योजना बना रही है। लगभग 24 सालों तक उत्पादन में रही इस प्रीमियम SUV का सफर अब 2026 के अंत तक थमने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्सवैगन ने टॉरेग को पहले ही अमेरिका जैसे बड़े बाजार से हटा दिया था। वहां 2017 के बाद से इसकी बिक्री बंद कर दी गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इसकी जगह एक नई SUV Atlas (एटलस) को पेश किया था। इस बदलाव से साफ है कि अब Volkswagen अपने मॉडल लाइनअप में बड़े बदलाव कर रही है। खास बात ये है कि टॉरेग के लिए कोई सीधा नया मॉडल भी पेश नहीं किया जा रहा है।
अब फोकस किफायती गाड़ियों पर
Volkswagen अब अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को फिर से तैयार कर रही है। कंपनी की नई रणनीति के अनुसार अब वह ऐसे वाहन लाना चाहती है जो आम लोगों की जरूरत और बजट के अनुकूल हों। महंगी और लग्जरी गाड़ियों की बजाय अब कंपनी का ध्यान सस्ती और ज्यादा बिकने वाली कारों पर है।
Porsche और Audi के साथ मिलकर बनी थी Touareg
टॉरेग की शुरुआत 2002 में हुई थी, और इसे 2003 मॉडल के रूप में बाजार में उतारा गया था। यह SUV फॉक्सवैगन ने अपनी सहयोगी कंपनियों Porsche (पोर्शे) और Audi (ऑडी) के साथ मिलकर बनाई थी। इसी साझेदारी से Porsche Cayenne और Audi Q7 जैसी गाड़ियां भी तैयार की गई थीं। टॉरेग को फॉक्सवैगन की एक लग्जरी पहचान के तौर पर लॉन्च किया गया था।
Tayron होगी Touareg की जगह
टॉरेग के प्रोडक्शन को बंद करने के बावजूद, फॉक्सवैगन ने यूरोपीय ग्राहकों के लिए एक नया विकल्प Tayron (टायरॉन) पेश किया है। यह SUV दो और तीन पंक्तियों वाली सीटिंग व्यवस्था में उपलब्ध है और इसे Tiguan SUV के आधार पर डिजाइन किया गया है। Tayron को 2024 में पेश किया गया था और यह टॉरेग की कुछ जरूरतों को पूरा कर सकती है।
Touareg: एक युग का अंत
टॉरेग फॉक्सवैगन की उन गाड़ियों में से रही है, जिसने कंपनी को प्रीमियम SUV बाजार में मजबूत पहचान दिलाई। यह SUV कई इंजन विकल्पों के साथ आई थी, जिनमें शक्तिशाली V10 डीजल इंजन भी शामिल था। टॉरेग ने वर्षों तक Volkswagen को लग्जरी SUV सेगमेंट में एक खास जगह दी। अब जब इसे बंद किया जा रहा है, तो यह एक दौर के खत्म होने जैसा है। हालांकि, कंपनी की रणनीति अब ज्यादा व्यावसायिक और आम ग्राहकों पर केंद्रित हो रही है।