For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Odisha Assembly Election: Odisha में इन 35 सीटों पर मतदान शुरू, 20 फीसदी बूथ संवेदनशील; 33 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात

06:39 AM May 20, 2024 IST | Shivam Kumar Jha
odisha assembly election  odisha में इन 35 सीटों पर मतदान शुरू  20 फीसदी बूथ संवेदनशील  33 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात

Odisha Assembly Election: ओडिशा में दूसरे चरण आज शुरू हो गया है। राज्य में दूसरे चरण की पांच संसदीय सीटों सहित 35 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हो रहें हैं। दूसरे चरण में वोट डालने के लिए राज्य में 9169 मतदान केंद्रों पर तैयार किए गए हैं। प्रदेश में सोमवार को होने वाले लोकसभा के पांचवें और विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव आयोग ने लगभग 33 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं।

दूसरे चरण में राज्य में 9,169 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इस चरण में कुल 79 लाख 69 हजार 887 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 1,041 बूथ महिला मतदान कर्मचारियों के द्वारा संचालित किए जाएंगे। 25 बूथ पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा। इस बार 1541 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। हालांकि इस चरण में 20 फीसदी संवेदनशील बूथ हैं।

ओडिशा के पांच संसदीय क्षेत्रों - अस्का, कंधमाल, बारगढ़, बोलांगीर और सुंदरगढ़ एवं 35 विधानसभा सीटों पर आज यानी 20 मई को मतदान होना है। ये क्षेत्र नौ जिलों में फैले हैं। इसमें कंधमाल, बौध, बोलांगीर और बारागढ़ नक्सल प्रभावित इलाके हैं। ओडिशा में 35 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रही है , जहां बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उम्मीदवारों में शामिल हैं।

डीजीपी अरुण सारंगी ने रविवार को कहा, छह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 556 बूथों सहित 7339 स्थानों पर कुल 9162 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। इनमें 102 सीएपीएफ कंपनियां, ओडिशा सशस्त्र पुलिस की 66 प्लाटून, 47 अतिरिक्त एसपी, 88 डीएसपी, 236 इंस्पेक्टर और दो हजार सब-इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×