Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

अरुणाचल प्रदेश के 8 मतदान केंद्रों पर आज फिर से होगा मतदान

07:08 AM Apr 24, 2024 IST | Shivam Kumar Jha

अरुणाचल प्रदेश के 8 मतदान केंद्रों पर आज फिर से मतदान होना है। आदेश के मुताबिक 24 अप्रैल यानी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक दोबारा मतदान होगा। इससे पहले 19 अप्रैल को मतदान हुआ था, जिसे अमान्य घोषित कर दिया गया था।

जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने एक आदेश में आठ मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया और 24 अप्रैल को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक दोबारा मतदान करने का आदेश दिया। इससे पहले 19 अप्रैल को एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के दौरान ईवीएम क्षति और हिंसा की सूचना मिली थी, जिसके बाद भारत चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश के आठ मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था।

इन बूथों पर होगा पुनर्मतदान-
आठ मतदान केंद्रों जिन पर मतदान पुनर्मतदान होने हैं, उनमें पूर्वी कामेंग जिले के बामेंग विधानसभा क्षेत्र के सारियो, कुरुंग कुमेय में न्यापिन विधानसभा सीट के तहत लोंगटे लोथ, ऊपरी सुबनसिरी जिले के नाचो निर्वाचन क्षेत्र के तहत डिंगसेर, बोगिया सियुम, जिम्बारी और लेंगी मतदान केंद्र शामिल हैं। इसके साथ ही सियांग जिले के रुमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तहत बोगने और मोलोम मतदान केंद्रों पर भी पुनर्मतदान होगा।

19 अप्रैल को हुआ था मतदान-
इस पूर्वोत्तर राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा की 50 सीटों पर 19 अप्रैल को हुए मतदान में कुल 8,92,694 मतदाताओं में से तकरीबन 76.44 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सत्तारूढ़ भाजपा ने 10 विधानसभा सीटें पहले ही निर्विरोध जीत ली हैं।

 

 

Advertisement
Advertisement
Next Article