MP में 413 नगर पालिकाओं के चुनाव हेतु छह व 13 जुलाई को होगा मतदान
मध्य प्रदेश में 16 नगर निगमों, 99 नगर पालिकाओं और 298 नगर परिषदों सहित 413 स्थानीय निकायों में से 347 के लिए चुनाव छह जुलाई और 13 जुलाई को होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी।
02:28 AM Jun 02, 2022 IST | Shera Rajput
मध्य प्रदेश में 16 नगर निगमों, 99 नगर पालिकाओं और 298 नगर परिषदों सहित 413 स्थानीय निकायों में से 347 के लिए चुनाव छह जुलाई और 13 जुलाई को होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि दो चरणों में हालांकि चुनाव केवल 347 स्थानीय निकायों में होगा और बाकी के निकायों में बाद में होंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में छह जुलाई को 133 स्थानीय निकायों में मतदान होगा और दूसरे चरण में 13 जुलाई को 214 नगर पालिकाओं में मतदान होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के विपरीत यह चुनाव पार्टी आधारित होंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी।
उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से पांच बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए कुल 19,977 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे तथा कुल 30,761 ईवीएम लगायी जाएंगी।
अधिकारी ने बताया कि इन चुनावों में 17,54,236 महिलाओं, 78,68,406 पुरुष और 1,096 अन्य श्रेणी के मतदाताओं सहित कुल 1,53,23,738 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।
अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की अधिसूचना 11 जून को जारी की जाएगी और पर्चा भरने की आखिरी तारीख 18 जून है। उन्होंने बताया कि आवेदनों की जांच 20 जून को की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जून है।
उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
Advertisement