Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Vrindavan famous Street Food : वृंदावन जाए तो जरूर आजमाएं ये फेमस Street Food

वृंदावन में इन स्ट्रीट फूड का स्वाद चखना न भूलें

06:29 AM Jan 09, 2025 IST | Khushboo Sharma

वृंदावन में इन स्ट्रीट फूड का स्वाद चखना न भूलें

Advertisement

पेडे

वृंदावन के मंदिरों के बाहर मिलने वाले ताजे पेडे यहां का सबसे मशहूर प्रसाद और स्ट्रीट फूड है। दूध और खोए से बने ये पेडे मीठे और स्वादिष्ट होते हैं

मलाई रोल

दूध और मलाई से बने इस रोल का स्वाद आपकी यात्रा को खास बना देगा। इसे ठंडा और ताजा परोसा जाता है

केसर दूध

वृंदावन में मशहूर लगभग हर दुकान में मौजूद गर्मागर्म केसर दूध यहां बेहद ही प्रसिद्ध है और सर्दियों में इसका स्वाद बेहद ही लाजवाब होता है

कचौड़ी-सब्जी

गरमा-गरम कचौड़ी, आलू की मसालेदार सब्जी और खट्टी चटनी के साथ खाकर आप यहां का असली जायका महसूस करेंगे

लस्सी

मटके में बनी मलाईदार और ठंडी लस्सी वृंदावन की हर गली में आसानी से मिलती है

चाट

वृंदावन की खट्टी-मीठी चाट खासतौर पर पानी पूरी, टिक्की और भेलपुरी का स्वाद आपको हर बार खाने पर मजबूर कर देगा

दही भल्ला

दही, इमली की चटनी और मसालों से सजा हुआ दही भल्ला यहां की एक और खासियत है

रबड़ी-जलेबी

ताजा जलेबी और गाढ़ी रबड़ी का मेल वृंदावन के स्ट्रीट फूड में चार चांद लगाता है

आलू टिक्की

कुरकुरी टिक्की, हरी और इमली की चटनी के साथ यहां की गलियों में खाने का मजा दोगुना हो जाता है

खस्ता समोसा

आलू और मसालों से भरा कुरकुरा समोसा, वृंदावन के स्ट्रीट फूड का एक और फेमस ऑप्शन है

आखिर क्यों चाय से बेहतर होती है Black Coffee?

Advertisement
Next Article