W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बुजुर्ग दंपति का अमृतसर में शादी के दौरान हो रहा था इंतजार, फोन करके परेशान रिश्तेदार घर पहुंचे तो मिले खून से लथपथ दोनों के शव

अमृतसर के इलाका चौकी रामतीर्थ के अंतर्गत गांव ख्याला कलां के अडडे पर कपड़े की दुकान और सुनियारे का कारोबार करने वाले पूर्व गणित अध्यापक कुलवंत सिंह और उनकी धर्मपत्नी प्रीतम कौर का बेरहमी के साथ लुटेरों द्वारा कत्ल किया गया।

02:46 PM Jan 09, 2020 IST | Shera Rajput

अमृतसर के इलाका चौकी रामतीर्थ के अंतर्गत गांव ख्याला कलां के अडडे पर कपड़े की दुकान और सुनियारे का कारोबार करने वाले पूर्व गणित अध्यापक कुलवंत सिंह और उनकी धर्मपत्नी प्रीतम कौर का बेरहमी के साथ लुटेरों द्वारा कत्ल किया गया।

बुजुर्ग दंपति का अमृतसर में शादी के दौरान हो रहा था इंतजार  फोन करके परेशान रिश्तेदार घर पहुंचे तो मिले खून से लथपथ दोनों के शव
Advertisement
लुधियाना- अमृतसर : अमृतसर के इलाका चौकी रामतीर्थ के अंतर्गत गांव ख्याला कलां के अडडे पर कपड़े की दुकान और सुनियारे का कारोबार करने वाले पूर्व गणित अध्यापक कुलवंत सिंह और उनकी धर्मपत्नी प्रीतम कौर का बेरहमी के साथ लुटेरों द्वारा कत्ल किया गया।
Advertisement
Advertisement
उनका इकलोता बेटा अमृतसर में रहता था और उनकी तीनों बेटियां शादीशुदा है। इस हत्या का खुलासा तब हुआ, जब शादी में इंजार कर रहे लोग बार-बार फोन करके परेशान हो चुके थे और अनहोनी की आशंका के चलते गांव पहुंचे। दोनों के शव बेड पर पड़े मिले। घटना की जानकारी के बाद थाना लोपोके की पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिए हैं। प्राथमिक जांच में वारदात का कारण लूट लग रही है।
Advertisement
मृतकों की पहचान 74 साल के कुलवंत सिंह और उसकी 70 वर्षीय पत्नी प्रीतम कौर के रूप में हुई है, जो गांव ख्यालां में रहते थे। कुलवंत सिंह 12 साल पहले सरकारी सर्विस से रिटायर हुए थे। पति-पत्नी गांव में ही कपड़े और ज्वैलरी की दुकानें चला रहे थे। कभी-कभार अमृतसर के न्यू प्रताप नगर में रहते बेटे के पास भी चले आते थे। हाल ही में कुछ दिन पहले ही ये दोनों अमृतसर से गांव ख्यालां में पुश्तैनी घर में लौटे थे।  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए। प्राथमिक जांच के मुताबिक वारदात की वजह लूट लग रही है, पर अभी घर से हुए सामान के नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है।
पुलिस को दिए बयान में कुलवंत सिंह के बेटे निर्मल सिंह ने बाया कि बुधवार सुबह उसने अपने पिता के मोबाइल पर कई बार कॉल की तो कॉल रिसीव नहीं हुई। देर शाम को गांव पहुंचा। कई बार घर का दरवाजा खटखटाया, मगर किसी ने दरवाजा नहीं खोला। जब वह दीवार फांदकर घर के अंदर पहुंचा तो देखा कि उसके माता-पिता के खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़े थे। उनकी बॉडी पर तेजधार हथियारों के निशान थे। उसे शक है कि लूट की नीयत से किसी ने घर में घुसकर दोनों का कत्ल किया है।
इसके अलावा कुलवंत सिंह के दामाद ने भी बताया कि शादी के माहौल के चलते बुजुर्ग दंपति का इंतजार किया जा रहा था। सुबह से ही उनका परिवार वाले उन्हें फोन कर रहे थे। किसी ने फोन नहीं उठाया तो पड़ोसियों को जब उनके परिवार वालों ने पड़ोसियों को फोन किया। उनसे पता चला कि सुबह से ही उनकी दुकान नहीं खुली है और न ही घर से कोई बाहर निकला है।
इसके बाद शक बढऩे पर देर शाम करीब सवा 6 बजे परिवार वहां पहुंचा तो हत्या के बारे में पता चला। इस बारे में लोपोके थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर हरपाल सिंह, रामतीर्थ चौकी के इंचार्ज नरिंदर सिंह का कहना है कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार दंपति की हत्या लूट के नजरिये से की गई है, जिसकी गहनता से जांच जारी है।
– सुनीलराय कामरेड
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×