W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गद्दा बनाने वाली कंपनी ने IPO में उड़ाया गर्दा, ग्रे मार्केट में मिल रहा है बढ़िया रिस्पॉन्स! जानें कितना हो सकता है फायदा

02:10 PM Dec 08, 2025 IST | Himanshu Negi
गद्दा बनाने वाली कंपनी ने ipo में उड़ाया गर्दा  ग्रे मार्केट में मिल रहा है बढ़िया रिस्पॉन्स  जानें कितना हो सकता है फायदा
Wakefit IPO Day 1

Wakefit IPO Day 1: वेकफिट इनोवेशन ने भी आज अपना IPO सब्सक्रिप्शन के खुल गया है। बता दें कि घर का सामान, गद्दे, सोफा बनाने वाली कंपनी ने ₹1,288.89 का IPO निवेशकों के लिए खोल दिया है औऱ निवेशक 10 दिसंबर 2025 तक निवेश कर सकते है। कंपनी OFS के जरीए 4.68 करोड़ रुपये के शेयर लगभग 911.71 करोड़ की वैल्यू से सेल करेगी। ग्रे मार्केट  में कंपनी के IPO ने गर्दा उड़ा दिया है और यह लगभग 18 प्रतिशत पर ट्रेड कर रहे है।

Advertisement

Wakefit IPO Day 1

Wakefit IPO Day 1
Wakefit IPO Day 1 (source: social media)

Wakefit IPO निवेशकों के लिए आज खुल गया है, कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹185-₹195 प्रति शेयर सेट किया है, वहीं निवेशकों के लिए एक लॉट में 76 शेयर तय किए गए है और रिटेल निवेशकों को बोल लगाने के लिए एक लॉट जरूरी है जिससे लगभग 14,820 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी के शेयर का अलॉटमेंट 11 दिसंबर को तय किया गया है और लिस्टिंग की तारीख 15 दिसंबर को तय की गई है।

Advertisement

Wakefit IPO Details

Wakefit IPO DetailsInformation
Minimum Investment₹14,060
Price Range₹185 – ₹195
IPO Open Date08 Dec 2025
IPO Close Date10 Dec 2025
Tentative Listing Date15 Dec 2025
Lot Size76

Wakefit IPO Today

Wakefit IPO Day 1
Wakefit IPO Day 1 (source: social media)

Wakefit IPO से निवेशकों को फायदा मिलने की उम्मीद है। बता दें कि ग्रे बाजार में इसे बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है और माना जा रहा है कि यह अभी 36 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है और शेयर की लिस्टिंग लगभग 231 रुपये हो सकती है जिससे निवेशकों को फायदा हो सकता है और लगभग 18 प्रतिशत तक फायदा मिल सकता है। लेकिन यह सिर्फ अनुमान है और बाजार में उतार चढ़ाव जारी रहता है।

Advertisement

ALSO READ: 655 करोड़ का IPO खुला आज, निवेशकों को 27% फायदे की उम्मीद, जानें कंपनी का GMP

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×