Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Wamiqa Gabbi का 'तितली स्टाइल' wedding look, हल्दी फंक्शन के लिए perfect इंस्पिरेशन!

शादी के लिए Wamiqa Gabbi का तितली स्टाइल

06:54 AM May 12, 2025 IST | Tamanna Choudhary

शादी के लिए Wamiqa Gabbi का तितली स्टाइल

Advertisement

बॉलीवुड और ओटीटी की चमकदार अदाकारा वामिका गब्बी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह ‘तितली’ नाम के एक खास किरदार में नजर आएंगी।

इस किरदार से जुड़ा खास लुक उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है।

वामिका ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह एक बेहद खूबसूरत येलो लहंगे में नजर आ रही हैं। इस लहंगे की खासियत है इसका ‘तितली स्टाइल’ डिज़ाइन, जो ना सिर्फ यूनिक है बल्कि हल्दी जैसे फंक्शन्स के लिए परफेक्ट भी।

लहंगे पर बनी तितलियों की कढ़ाई और डिज़ाइन इसे एक ड्रीमी और फ्रेश लुक देती है।

Punjabi look चाहिए ? Shehnaaz Gill से पाए परफेक्ट इंस्पिरेशन

लहंगे के साथ वामिका ने मैचिंग येलो ईयररिंग्स कैरी किए हैं जो उनके लुक को और भी कंप्लीट कर रहे हैं। खुले बाल, नैचुरल मेकअप और स्माइल के साथ वामिका की यह तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। यह लुक मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट फ्यूजन है।

अगर आप इस वेडिंग सीज़न में हल्दी सेरेमनी या डे फंक्शन अटेंड करने वाली हैं, तो वामिका का यह लुक आपके लिए शानदार इंस्पिरेशन बन सकता है।

लाइट वेट फैब्रिक, ब्राइट कलर और इनोवेटिव डिज़ाइन आपको भीड़ से अलग दिखाने में मदद करेगा।

तितली स्टाइल लहंगे आजकल ट्रेंड में हैं, खासकर उन लड़कियों के लिए जो अपने आउटफिट में थोड़ा ड्रामा और बहुत सारा एलीगेंस चाहती हैं। वामिका का यह लहंगा ऐसा ही एक स्टेटमेंट पीस है, जिसे आप सिर्फ हल्दी ही नहीं बल्कि संगीत या कॉकटेल फंक्शन में भी स्टाइल कर सकती हैं।

तो इस सीज़न अगर आप कुछ हटके पहनना चाहती हैं, तो वामिका गब्बी के इस तितली स्टाइल लहंगे से जरूर इंस्पिरेशन लें। ये लुक ना सिर्फ इंस्टा-रेडी है बल्कि बेहद ट्रेंडी और स्टाइलिश भी।

Advertisement
Next Article