For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Summers में चाहिए comfortable saree ? Sargun Mehta के स्टाइल से ले इंस्पिरेशन!

गर्मी में साड़ी पहनने के लिए Sargun Mehta से लें टिप्स

06:26 AM May 05, 2025 IST | Tamanna Choudhary

गर्मी में साड़ी पहनने के लिए Sargun Mehta से लें टिप्स

summers में चाहिए comfortable saree   sargun mehta के स्टाइल से ले इंस्पिरेशन

गर्मियों में स्टाइलिश दिखना हो और साथ ही कंफर्ट भी चाहिए हो, तो सबसे बेहतरीन विकल्प होती है – एक हल्की, फ्लोई और ब्रीजे साड़ी।

अगर आप सोच रही हैं कि ऐसी साड़ी कैसे पहनी जाए जो ट्रेंडी भी हो और गर्मी में राहत भी दे, तो एक नजर डालिए एक्ट्रेस सरगुन मेहता के हालिया लुक पर।

सरगुन मेहता, जो अपनी शानदार एक्टिंग और चार्मिंग लुक्स के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

घर में शादी है? तो Chitrangda Singh के स्टाइल से लें इंस्पिरेशन और दिखें सबसे खास

इन फोटोज़ में वह एक खूबसूरत, हल्के फैब्रिक की साड़ी में नजर आ रही हैं और कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने इस लुक से सभी का दिल जीत लिया है।

सरगुन की साड़ी का फैब्रिक हल्का और ब्रीथेबल है, जिसे देखकर ही गर्मियों की ठंडी हवा का एहसास होता है। उन्होंने एक सिंपल लेकिन क्लासी ब्लाउज़ के साथ इस लुक को पेयर किया है, जो उनके पूरे आउटफिट को एलीगेंस का टच देता है।

उनका मेकअप भी काफी मिनिमल रहा – बस एक हल्की सी लिपस्टिक और नैचुरल लुकिंग बेस, जो गर्मियों के लिए परफेक्ट है।

अगर आप भी गर्मियों में साड़ी पहनना पसंद करती हैं लेकिन हीट और ह्यूमिडिटी से डरती हैं, तो सरगुन का यह लुक आपके लिए एक परफेक्ट गाइड हो सकता है।

कॉटन, लिनेन या मलबरी सिल्क जैसे फैब्रिक चुनें जो स्किन-फ्रेंडली होते हैं। हल्के प्रिंट्स या पेस्टल शेड्स की साड़ियां गर्मियों में काफी फ्रेश और कूल लगती हैं।

सरगुन ने अपने लुक को सिंपल झुमकों और खुले बालों से पूरा किया। गर्मियों में भारी गहनों से बचें और लाइट जूलरी या ऑक्सीडाइज़्ड पीसेज़ ट्राई करें।

तो अगली बार जब आप गर्मियों में साड़ी पहनने का सोचें, तो सरगुन मेहता के इस एलिगेंट और कम्फर्टेबल लुक को जरूर याद रखें। फैशन के साथ-साथ कंफर्ट भी जरूरी है – और ये लुक दोनों का परफेक्ट बैलेंस है!

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×