Summer में स्टाइलिश और कम्फर्टेबल लुक चाहिए? देखिए Sonam kapoor का नया समर स्टाइल
Sonam kapoor के समर फैशन टिप्स से पाएं कूल लुक
बॉलीवुड की फैशन आइकॉन सोनम कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अनिल कपूर की बेटी होने के साथ-साथ उन्होंने खुद को एक स्टाइल क्वीन के रूप में स्थापित किया है।
चाहे रेड कार्पेट हो या कोई कैजुअल आउटिंग, सोनम का हर लुक लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। हाल ही में सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो बेहद खूबसूरत फ्लोरल साड़ी में नजर आ रही हैं।
गर्मियों के मौसम में फ्लोरल प्रिंट्स हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। ये ना सिर्फ देखने में खूबसूरत लगते हैं बल्कि पहनने में भी बेहद आरामदायक होते हैं।
सोनम कपूर ने हल्के रंग की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को बहुत ही ग्रेस और एलिगेंस के साथ कैरी किया है। ये लुक एकदम क्लासिक, रिच और समर फ्रेंडली है।
इस तस्वीर में सोनम ने सिंपल मेकअप और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। उन्होंने बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया है जो पूरे लुक को और भी आकर्षक बना देता है।
साड़ी के साथ उन्होंने ब्लाउज को बहुत अच्छे से कैरी किया है जो गर्मियों के लिए परफेक्ट है। इस पूरे लुक से सोनम ने साबित कर दिया कि सादगी में भी कितना ग्लैमर छिपा होता है।
Genelia की तरह summer में floral dress से पाएं stylish look
अगर आप साड़ियों की शौकीन हैं और समर सीज़न में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो फ्लोरल साड़ी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।
आप इसे ऑफिस, डे फंक्शन, या फैमिली गेदरिंग में भी पहन सकती हैं। हल्के फैब्रिक जैसे कॉटन, जॉर्जेट या शिफॉन में फ्लोरल प्रिंट बहुत खूबसूरत लगता है और गर्मी में स्किन को भी रिलीफ देता है।
सोनम कपूर का यह लुक एक बार फिर यह साबित करता है कि महंगे ब्रांड्स या हैवी वर्क की जगह सादगी और सलीका सबसे ज्यादा प्रभावित करता है।
इस समर सीजन, सोनम की तरह फ्लोरल साड़ी पहनिए और अपने स्टाइल में चार चांद लगाइए।