Summer में चाहिए stylish saree look ? तो देखें Ankita lokhande का ये अवतार
Ankita lokhande के साड़ी लुक से पाएं समर स्टाइल टिप्स
अगर आप गर्मियों में साड़ी पहनना पसंद करती हैं, लेकिन सोचती हैं कि स्टाइल और कंफर्ट एक साथ कैसे लाया जाए – तो टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का ये लेटेस्ट लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है।
अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने एक खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट की साड़ी पहनी है।
गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह साड़ी न केवल देखने में फ्रेश और एलिगेंट लग रही है, बल्कि बेहद कंफर्टेबल भी है।
इस फ्लोरल साड़ी की खासियत इसका लाइट फैब्रिक और ब्राइट प्रिंट्स हैं जो गर्मियों के मौसम में बिल्कुल सूट करते हैं।
Pinterest-Worthy Look चाहिए? Nitanshi goel की ड्रेस से लें इंस्पिरेशन!
अंकिता ने इस साड़ी को फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जिससे पूरे लुक में एक रॉयल टच आ गया है। उनके लुक में ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन मिक्स देखने को मिलता है।
अंकिता ने अपने लुक को सिंपल और ग्रेसफुल रखने के लिए मिनिमल ज्वेलरी का इस्तेमाल किया। हल्की-फुल्की ईयररिंग्स और न्यूड मेकअप उनके पूरे लुक को और भी एलीगेंट बना रहे हैं।
साथ ही उन्होंने बालों को सिंपल स्टाइल में रखा, जो साड़ी के फ्लोरल पैटर्न के साथ परफेक्ट बैलेंस बना रहा है।
अगर आप गर्मियों में स्टाइलिश लेकिन हल्के कपड़ों की तलाश कर रही हैं, तो अंकिता की ये फ्लोरल साड़ी जरूर ट्राय करें।
पार्टी हो, कैजुअल आउटिंग हो या कोई फेस्टिव मौका – यह साड़ी हर मौके पर आपको एक फ्रेश और ग्रेसफुल लुक दे सकती है।