Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सर्दियों में अपनी Skin को बनाना चागते हैं ग्लोइंग, ट्राई करें ये घरेलू उबटन

सर्दियों में रूखी त्वचा से बचने के लिए ट्राई करें बेसन का उबटन

03:55 AM Dec 16, 2024 IST | Aastha Paswan

सर्दियों में रूखी त्वचा से बचने के लिए ट्राई करें बेसन का उबटन

सर्दियों में त्वचा की देखभाल करने के ल‍िए क‍िचन में मौजूद बेसन का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। बेसन का उबटन एक प्राकृतिक और सुरक्षित उपाय है। यह न केवल त्वचा को रूखेपन से बचाता है बल्कि उसे चमकदार मुलायम और स्वस्थ भी बनाता है। आप सर्दियों में बेसन के उबटन को हफ्ते में तीन से चार बार लगा सकती हैं।

Advertisement

ट्राई करें ये घरेलू उबटन

सर्दियों के मौसम की गुलाबी ठंड किसे पसंद नहीं है। हर कोई इस मौसम का आनंद अपने अंदाज में उठाना चाहता है। मगर यह मौसम त्वचा को बुरी तरह से प्रभावित भी करता है। आमतौर पर देखा गया है कि सर्दियों के मौसम में त्वचा ड्राई हो जाती है और फटने लगती है, वहीं कुछ लोगों को इस मौसम में टैनिंग की समस्या भी हो जाती है। वहीं डार्क स्पॉट्स की समस्‍या से भी नजात मिलती है। त्‍वचा भी मुलायम बनती है। बेसन का उबटन बनाना बेहद आसान होता है। इसे बहुत ही कम समय में बनाया जा सकता है। खास बात तो ये है कि बेसन आपकी त्‍वचा को किसी भी तरीके से नुकसान नहीं पहुंचाएगा। आइए जानते हैं चेहरे पर बेसन का उबटन लगाने से क्‍या फायदे मिलते हैं-

त्वचा को बनाए मुलायम

सर्दी के दिनों में त्वचा पर गंदगी और डेड सेल्‍स जम जाते हैं। ऐसे में बेसन का उबटन चेहरे की गहराई से सफाई करता है। अगर आप रोजाना बेसन का उबटन लगाती हैं तो इससे आपकी त्‍वचा मुलायम बनती है।

नेचुरल ग्‍लो देने में मददगार

चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए ज्‍यादातर लोग पार्लर जाते हैं। वहां महंगे-महंगे फेशियल्‍स, ब्‍लीच कराते हैं। इससे कुछ दिनों के लिए तो निखार मिल जाता है। अगर आप घर पर बेसन लगाएंगी तो ये आपको नेचुरल ग्‍लो देगा और आपकी त्‍वचा भी बेदाग बनेगी।

रूखेपन से छुटकारा

सर्दियों में चेहरे के रूखेपन की समस्‍या से बेसन छुटकारा दिलाता है। ये त्‍वचा को नेचुरली मॉइश्चराइज करता है। आप बेसन में दूध, दही या मलाई मिलाकर लगा स‍कती हैं। ये त्‍वचा को जरूरी पोषण देने का काम करता है।

पिंपल्‍स की समस्‍या दूर करे

सर्दी में अक्‍सर त्‍वचा पर पिंपल्‍स हो जाते हैं। इससे दाग-धब्‍बों की समस्‍या भी देखने को मिलती है। ऐसे में बेसन का उबटन एक कारगर उपाय हो सकता है। ये स्‍क‍िन से एक्‍ट्रा ऑयल को सोख लेता है और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है।

Advertisement
Next Article