30000 का इनामी Wanted Shooter अक्षय उर्फ टैक्सी बांकनेरिया दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा
वांटेड गैंगस्टर अक्षय उर्फ टैक्सी बांकनेरिया दिल्ली में गिरफ्तार
11:23 AM Jan 31, 2025 IST | Vikas Julana
कईं महीनों से फरार चल रहे एक 30000 का इनामी शूटर, अक्षय उर्फ टैक्सी बांकनेरिया (22) जिसकी तलाश काफी समय से दिल्ली और हरियाणा की पुलिस कर रही थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गैंगस्टर को धौला कुंआ मेट्रो स्टेशन से दबोचा। आरोपी के पास एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस पाए गए।
आरोपी नरेला में हुए एक शूटआउट में वांटेड था। जिसमें वह दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर फायरिंग कर रहा था। यह वीडियो पिछले साल अक्टूबर के महीने में सोशल मीडिया पर वायरल चल रही थी। पुलिस उसी समय से आरोपी की तलाश में थी और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आखिरकार आरोपी को धौला कुंआ से दबोच लिया।
Advertisement
Advertisement