For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वकार शेख का बड़ा बयान: क्या वाकई घमंडी हैं रुपाली गांगुली?

वकार शेख ने रुपाली गांगुली को बताया घमंडी

03:35 AM Apr 19, 2025 IST | Tamanna Choudhary

वकार शेख ने रुपाली गांगुली को बताया घमंडी

वकार शेख का बड़ा बयान  क्या वाकई घमंडी हैं रुपाली गांगुली

वकार शेख ने ‘अनुपमा’ शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के घमंडी होने की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि रुपाली के साथ काम करने में कोई समस्या नहीं है और ये अफवाहें गलत हैं।

टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ ना सिर्फ अपनी कहानी के लिए जाना जाता है, बल्कि इसके कलाकारों के आपसी संबंध भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को लेकर कई बार ये खबरें सामने आई हैं कि उनके व्यवहार के कारण कई कलाकारों ने शो छोड़ा है। अब इस पर अभिनेता वकार शेख ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

रुपाली को लेकर वकार शेख का बड़ा खुलासा

वकार शेख ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने ‘अनुपमा’ सीरियल जॉइन किया, तो शुरुआत में खुद रुपाली गांगुली ने टीम से कहा था, “ये शख्स तो बड़ा घमंडी है, इसे शो में क्यों लिया?” यह बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई।

वकार ने ये भी कहा

वकार ने आगे कहा कि जैसे-जैसे उन्होंने साथ काम करना शुरू किया, तो रुपाली के साथ उनकी अच्छी दोस्ती हो गई। सेट पर मस्ती, मज़ाक और शानदार सहयोग के साथ दोनों के बीच का रिश्ता और मजबूत हुआ। उन्होंने ये भी कहा, “रुपाली आज जो मुकाम पर हैं, उसकी वो पूरी हकदार हैं। उन्होंने मेहनत और लगन से ये नाम कमाया है।”

अनुपमा में नजर आ रहे ये नए कलाकार

इन दिनों ‘अनुपमा’ सीरियल में कई नए कलाकार नजर आ रहे हैं जैसे रणदीप राय, अद्रिजा रॉय और अलका कौशल। शो की टीआरपी अब भी टॉप पर बनी हुई है, जो यह दर्शाता है कि दर्शकों का प्यार अभी भी बरकरार है। रुपाली गांगुली को लेकर चाहे कुछ भी कहा जाए, लेकिन उनका अभिनय और कमिटमेंट उन्हें टीवी इंडस्ट्री की सबसे सशक्त कलाकारों में गिनाता है।

सूर्या की ‘रेट्रो’: ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च से पहले की पूरी डिटेल्स

वकार शेख के इस बयान से एक बात तो साफ है – पहली राय हमेशा सही नहीं होती। और रिश्ते समय के साथ बेहतर हो सकते हैं। रुपाली गांगुली पर उठते सवालों के बीच यह बयान उनकी छवि को और भी मजबूत करता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×