War 2 Ticket Price: दो राज्यों में महंगी हो सकती है ‘कूली’ और ‘वॉर 2’ की टिकट, फैंस में बढ़ा गुस्सा
04:24 PM Aug 12, 2025 IST | Arpita Singh
War 2 Ticket Price: दक्षिण भारत के दो बड़े राज्यों – आंध्र प्रदेश और तेलंगाना – में इस हफ्ते सिनेमाघरों का माहौल बेहद गर्म है, लेकिन वजह फिल्मों का प्रमोशन या स्टार्स की मौजूदगी नहीं, बल्कि टिकट की बढ़ी हुई कीमतें हैं। 14 अगस्त 2025 को दो मेगा बजट फिल्मों – रजनीकांत की ‘कूली’ और ऋतिक रोशन व जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ – का धमाकेदार टकराव होने जा रहा है। फैंस के बीच इन फिल्मों को लेकर एक्साइटमेंट चरम पर है, लेकिन टिकट रेट विवाद ने इस उत्साह में खलल डाल दिया है।
Advertisement
दो दिन बाकी, बुकिंग अटकी
War 2 Ticket Price: फिल्मों की रिलीज में अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं, लेकिन दोनों राज्यों में अभी भी टिकट बुकिंग पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई है। वजह यह है कि दोनों फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने टिकट की कीमतें बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है और मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलेगी, बुकिंग ओपन होगी।
War 2 Ticket Price?
War 2 Ticket Price: रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार कीमतों में 100 से 200 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। उदाहरण के लिए, अगर कोई दर्शक किसी बड़े मल्टीप्लेक्स में ‘कूली’ देखना चाहता है, तो उसे लगभग 400 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। यह रकम तेलुगु दर्शकों के लिए काफी ज्यादा मानी जा रही है, खासकर तब, जब रोजाना की आमदनी और जीवन-यापन खर्च को देखते हुए फिल्मों को आम आदमी के बजट में होना चाहिए। दिलचस्प बात यह है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में प्रस्तावित टिकट रेट, इन फिल्मों के मूल मार्केट से भी ज्यादा हैं। तमिलनाडु में जहां ‘कूली’ सस्ती मिलेगी, वहीं उत्तर भारत में ‘वॉर 2’ भी तुलनात्मक रूप से कम कीमत पर देखी जा सकेगी।
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
जैसे ही टिकट बढ़ोतरी की खबर फैली, सोशल मीडिया पर दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा। कई फैंस ने आरोप लगाया कि जो लोग “सिनेमा बचाओ, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री बचाओ” जैसी बातें करते हैं, वही अब फिल्मों को आम दर्शकों की पहुंच से बाहर कर रहे हैं।
कई यूज़र्स ने लिखा कि सिनेमा को एक किफायती मनोरंजन के रूप में देखा जाना चाहिए, लेकिन अब इसे लग्जरी प्रॉडक्ट में बदलने की कोशिश हो रही है। कुछ लोगों ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा ही चला तो दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की तरफ शिफ्ट हो जाएंगे, जिससे सिनेमाघरों की रौनक और भी कम हो सकती है।
सरकार और निर्माताओं की मुश्किल
War 2 Ticket Price: यह मामला अब सिर्फ फिल्मों और दर्शकों तक सीमित नहीं है। इसमें सरकार, मंत्रालय और बड़े निर्माता भी शामिल हो गए हैं। सवाल यह है कि क्या सरकार टिकट कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी देगी या फिर दर्शकों के हित में पुराने रेट ही लागू रखेगी?
अगर मंजूरी मिल जाती है तो फिल्मों की शुरुआती कमाई पर असर पड़ सकता है, क्योंकि कई दर्शक इतनी कीमत चुकाने में हिचकिचा सकते हैं। वहीं अगर मंजूरी नहीं मिलती तो डिस्ट्रीब्यूटर्स का तर्क है कि बड़े बजट और हाई-टेक प्रोडक्शन वैल्यू वाली फिल्मों की लागत निकलना मुश्किल होगा।
फिल्मों से जुड़ी उम्मीदें और हाइप
कीमत विवाद के बीच भी, दोनों फिल्मों के प्रति दर्शकों का जोश कम नहीं हुआ है।
•‘कूली’ में रजनीकांत अपने एक्शन और मास अपील वाले अंदाज में नजर आएंगे। यह फिल्म तमिल में बनी है लेकिन तेलुगु डब में भी बड़े स्तर पर रिलीज हो रही है।
•‘वॉर 2’ ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और दिशा पटानी जैसे सितारों से सजी एक मेगा एक्शन थ्रिलर है, जो यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है।
दोनों फिल्मों की रिलीज डेट एक होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर सीधा क्लैश होगा। ट्रेड एनालिस्ट मानते हैं कि यह टकराव भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक हो सकता है।
दर्शकों की जेब बनाम सिनेमा का भविष्य
War 2 Ticket Price: यह विवाद एक बार फिर उस बहस को ताजा कर देता है कि आखिर सिनेमा किसके लिए है – आम दर्शकों के लिए या सिर्फ हाई-एंड ऑडियंस के लिए? बड़े पर्दे का अनुभव भले ही ओटीटी से अलग और खास हो, लेकिन जब टिकट कीमतें रोजमर्रा की कमाई से ज्यादा हो जाएं, तो दर्शकों का सिनेमाघरों से दूर होना स्वाभाविक है।
Advertisement