War 2 Trailer: खत्म हुआ फैंस का इंतज़ार, सामने आया War 2 का ट्रेलर, Junior NTR बोलें- "मरूंगा या फिर मारूंगा..."
बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्पाई एक्शन फ्रेंचाइजी में से एक War अब अपने दूसरे पार्ट के साथ फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। War 2 का मच अवेटेड ट्रेलर 25 जुलाई 2025 को रिलीज हो गया है और रिलीज होते ही इसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। ट्रेलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है, जो दर्शकों को फिल्म में एक हाई-ऑक्टेन एक्शन देने का वादा करती है।
ट्रेलर में दिखा दमदार क्लैश
‘वॉर 2’ (War 2) के ट्रेलर की शुरुआत होती है ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) से, जो एक बार फिर ‘कबीर’ के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके साथ इस बार टकराते दिखाई दे रहे हैं साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर में जूनियर एनटीआर एक ग्रे शेड वाले किरदार में हैं, जो शुरुआत में देश के लिए काम करता है लेकिन बाद में हालात कुछ ऐसे बन जाते हैं कि वह देश के खिलाफ खड़ा हो जाता है।
ट्रेलर में एक डायलॉग में जूनियर एनटीआर कहते हैं, "मैं इंसान नहीं, एक हथियार बन चुका हूं। या तो मरूंगा, या मारूंगा।" उनके इस किरदार को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं ऋतिक रोशन अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं और एक्शन सीन में उनका किरदार हमेशा की तरह दमदार है।
कियारा आडवाणी का एक्शन अवतार
फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी इस बार सिर्फ ग्लैमर का तड़का नहीं लगा रही बल्कि ट्रेलर में वह जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं। एक सीन में तो वह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) से भिड़ती हुई भी दिखती हैं, जिससे उनके किरदार की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके अलावा ट्रेलर में आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) की भी एक झलक दिखाई देती है, जो अपने डायलॉग के साथ कहते हैं, "वॉर शुरू हो चुकी है।" इस डायलॉग के साथ ही ट्रेलर का माहौल और भी इंटेंस और एक्साइटिंग हो जाता है।
स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है फिल्म
‘वॉर 2’ (War 2) यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 जैसी फिल्में शामिल रही हैं। इस यूनिवर्स की खासियत रही है इंटरकनेक्टेड कहानियां और किरदारों के बीच कनेक्शन। उम्मीद है कि 'वॉर 2' (War 2) भी इसी सिलसिले को आगे बढ़ाएगी। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो इससे पहले 'ब्रह्मास्त्र' जैसी बड़ी फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। ‘वॉर 2’ 2019 में आई पहली ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ थे।
इस बार कहानी में ट्विस्ट यह है कि टाइगर की जगह अब जूनियर एनटीआर को लिया गया है और वह विलेन की भूमिका में हैं। यह बात ही फिल्म को एक अलग एंगल देती है और दर्शकों के लिए दिलचस्प बनाती है।
कब होगी रिलीज
फिल्म स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने जानबूझकर यह तारीख चुनी है ताकि देशभक्ति के जज्बे के साथ दर्शकों को एक एक्साइटिंग एक्शन फिल्म का भी एक्सपीरियंस मिले। बता दें, ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
फैंस की बढ़ी उम्मीदें
‘वॉर 2’ (War 2) का ट्रेलर देख कर यह साफ है कि फिल्म में विजुअल्स, एक्शन सीक्वेंस और एक्टिंग का एक धमाकेदार पैकेज मिलने वाला है। सोशल मीडिया पर फैंस ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं और फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। अब देखना यह होगा कि ट्रेलर को लेकर दिखी एक्ससाइटमें बॉक्स ऑफिस पर भी कितना रंग लाती है। लेकिन एक बात तय है, ‘वॉर 2’ (War 2) इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक बनने की पूरी तैयारी में है।
ये भी पढ़ें: फिल्म Sarzameen के रिलीज होते ही फैंस ने Ibrahim Ali Khan पर लुटाया जमकर प्यार, वायरल वीडियो