Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस दिन आउट होगा War 2 के ट्रेलर, Yash Raj Films ने किया अनाउंस

03:21 PM Jul 22, 2025 IST | Yashika Jandwani

लंबे वक्त से दर्शकों को जिस एक्शन फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, वह अब जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। बात हो रही है यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स में बनने वाली मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) की, जिसमें बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और ग्लैमरस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। जहां एक तरफ फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है, वहीं अब दर्शकों को उस सवाल का जवाब भी मिल गया है जो वे कई दिनों से पूछ रहे थे यानी ‘वॉर 2’ का ट्रेलर कब रिलीज होगा?

कब रिलीज होगा ‘वॉर 2’ का ट्रेलर

यशराज फिल्म्स ने आखिरकार सोशल मीडिया पर ‘वॉर 2’ (War 2) के ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है। प्रोडक्शन हाउस ने घोषणा की है कि फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा। यानी अब महज कुछ ही दिन बाकी हैं जब दर्शकों को फिल्म की पहली झलक देखने को मिलेगी। फिल्म को 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और यह हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी उपलब्ध होगी। इसे स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का लाभ भी मिल सकता है, जिससे फिल्म को एक शानदार ओपनिंग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

ऋतिक और जूनियर एनटीआर

‘वॉर 2’ (War 2) में एक तरफ जहां ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने ‘Kabir’ वाले अवतार में एक बार फिर एक्शन करते नजर आएंगे, वहीं दूसरी ओर पहली बार इस स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बने जूनियर एनटीआर एक दमदार किरदार में दिखाई देंगे। फैंस को इस बात की बेहद एक्साइटमेंट है कि आखिर इन दो पावरहाउस एक्टर्स के बीच कैसी टक्कर दिखाई जाएगी।

Advertisement

जूनियर एनटीआर फिल्म ‘RRR’ के जरिए इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान बना चुके हैं और अब बॉलीवुड में उनके कदम जमाने का यह बड़ा मौका है। वहीं ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की पिछली एक्शन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

कियारा आडवाणी का नया अवतार

इस फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और वह भी एक्शन अवतार में नजर आएंगी। आमतौर पर रोमांटिक या कॉमिक किरदारों में दिखने वाली कियारा को इस बार एक्शन में देखना दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा। हालांकि, खबरें हैं कि कियारा शायद फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का हिस्सा न बन पाएं क्योंकि वह हाल ही में मां बनी हैं और इस वक्त अपना मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही है।

खास मौका, खास जश्न

साल 2025 न केवल ‘वॉर 2’ (War 2) की रिलीज का साल है, बल्कि इस साल ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर दोनों ही इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर रहे हैं। ऐसे में यशराज फिल्म्स इस खास मौके को और भी खास बनाने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि फिल्म के प्रोमोशंस के समय दोनों सितारों की इस अचीवमेंट को भी सेलिब्रेट किया जाएगा।

फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट

जैसे ही ट्रेलर रिलीज की तारीख सामने आई है, सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही है। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #War2 ट्रेंड करने लगा है। फिल्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी को लेकर दर्शक बेहद अलर्ट हैं। ‘वॉर 2’ (War 2) न सिर्फ एक बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म है, बल्कि यह यशराज स्पाई यूनिवर्स का अहम हिस्सा भी बन चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है और क्या यह अपने पहले पार्ट की सक्सेस को बीट कर पाती है या नहीं। फिलहाल, 25 जुलाई को आने वाला ट्रेलर फैंस की उत्सुकता को और भी ज्यादा बढ़ाने वाला है।

ये भी पढ़ें: Ashish Chanchlani ने Elli AvrRam को डेट करने को लेकर खोला राज, बोले: “मैं इस इंसान को…”

Advertisement
Next Article