For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

War 2 Vs Coolie Box Office Day 2: दूसरे दिन भी टकराईं ऋतिक रोशन और रजनीकांत की फिल्म, किसने मारी बाज़ी?

01:56 PM Aug 16, 2025 IST | Arpita Singh
war 2 vs coolie box office day 2  दूसरे दिन भी टकराईं ऋतिक रोशन और रजनीकांत की फिल्म  किसने मारी बाज़ी
War 2 Vs Coolie Box Office Day 2
War 2 Vs Coolie Box Office Day 2: बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा का जादू इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जमकर देखने को मिल रहा है। एक तरफ बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 है, तो दूसरी ओर साउथ के थलाइवा यानी रजनीकांत की कुली। दोनों ही फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था और जैसे ही 14 अगस्त को ये रिलीज़ हुईं, टिकट खिड़की पर धमाल मच गया। पहले दिन कुली ने बाज़ी मारी थी, लेकिन दूसरे दिन वॉर 2 ने ग़ज़ब की वापसी करते हुए कलेक्शन के मामले में बढ़त बना ली।
Advertisement
War 2 Vs Coolie Box Office Day 2
War 2 Vs Coolie Box Office Day 2

पहले दिन का हाल: कुली ने मारी थी बाज़ी

War 2 Vs Coolie Box Office Day 2: पहले दिन रजनीकांत की फिल्म ने ऋतिक-एनटीआर की फिल्म को लगभग 5 करोड़ से पछाड़ दिया था।
पहले दिन के आंकड़े देखकर यही लग रहा था कि कुली रजनीकांत की स्टार पावर और साउथ में फैली उनकी अपार लोकप्रियता के दम पर इस जंग को आसानी से जीत लेगी।
Advertisement

दूसरे दिन का मुकाबला: वॉर 2 की जबरदस्त वापसी

लेकिन बॉक्स ऑफिस का खेल हर दिन बदलता है। 15 अगस्त, यानी स्वतंत्रता दिवस पर, वॉर 2 ने शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म ने दूसरे दिन 56.50 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया। वहीं, कुली ने दूसरे दिन 53.50 करोड़ का कारोबार किया।
इस तरह दूसरे दिन वॉर 2 ने कुली को लगभग 3 करोड़ रुपए से पछाड़ दिया। हालांकि, कुल दो दिनों के आंकड़े देखें तो अभी भी कुली आगे है। रजनीकांत की फिल्म ने दो दिन में लगभग 123.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि वॉर 2 की कमाई 121.50 करोड़ तक पहुंची है। यानी दोनों फिल्मों के बीच का अंतर सिर्फ 2 करोड़ का रह गया है।
War 2 Vs Coolie Box Office Day 2
War 2 Vs Coolie Box Office Day 2

War 2 Vs Coolie Box Office Day 2

कई ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि दूसरे दिन वॉर 2 की कमाई ज्यादा होने के पीछे कई वजहें हैं।

1.पैन-इंडिया कास्टिंग – फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे सितारे हैं, जो हिंदी बेल्ट से लेकर साउथ तक दोनों तरफ दर्शकों को खींच रहे हैं।
2.एक्शन का तड़का – वॉर 2 में जबरदस्त वीएफएक्स और एक्शन सीक्वेंस हैं, जो युवाओं और मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को आकर्षित कर रहे हैं।
3.15 अगस्त की छुट्टी – स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी ने वॉर 2 के कलेक्शन में खास योगदान दिया। बड़े शहरों और महानगरों में टिकट खिड़कियों पर फिल्म की बुकिंग शानदार रही।

कुली की ताकत

War 2 Vs Coolie Box Office Day 2: रजनीकांत की फिल्म कुली भी पीछे नहीं है। पहले दिन जिस तरह फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की, वह उनकी स्टारडम को साबित करता है। खासकर तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में कुली का जलवा साफ देखने को मिला।
फिल्म की कहानी और रजनीकांत का अंदाज़ साउथ इंडियन दर्शकों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। यही वजह है कि दूसरे दिन थोड़ी गिरावट के बावजूद फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया।

सोशल मीडिया पर ‘War 2 Vs Coolie’ का बुखार

War 2 Vs Coolie Box Office Day 2: ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वॉर 2 बनाम कुली का मुकाबला एक ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है। दोनों फिल्मों के फैन्स अपनी-अपनी पसंदीदा स्टार्स की फिल्म को बेस्ट बताने में लगे हुए हैं।
•वॉर 2 के फैंस ऋतिक और एनटीआर के एक्शन सीन्स को हाइलाइट कर रहे हैं।
•कुली के प्रशंसक रजनीकांत की एंट्री सीन और डायलॉग्स को वायरल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया की ये जंग भी दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को और ज्यादा गर्म बना रही है।

जन्माष्टमी वीकेंड पर होगा असली इम्तिहान

War 2 Vs Coolie Box Office Day 2: अब जब दो दिन के आंकड़े लगभग बराबरी पर हैं, तो असली टक्कर आने वाले जन्माष्टमी वीकेंड पर देखने को मिलेगी। छुट्टियों के इस लंबे वीकेंड में दोनों फिल्मों के कलेक्शन में उछाल आना तय है।
•ट्रेड एनालिस्ट्स मानते हैं कि वॉर 2 मल्टीप्लेक्स और नॉर्थ इंडिया बेल्ट में मजबूत पकड़ बना सकती है।
•वहीं, कुली साउथ इंडिया के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो अगले हफ्ते तक दोनों फिल्मों का कलेक्शन 250 करोड़ के पार पहुंच सकता है।
Also Read: Kangana Ranaut on Dating Apps: “गटर” कहकर कंगना ने फिर छेड़ी बहस, डेटिंग एप्स पर बयान वायरल
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×