War 2 vs Coolie: ओपनिंग डे पर आखिर कौन सी फिल्म मारेगी बाज़ी, जानें क्या कहते है ट्रेंड Expert
War 2 vs Coolie: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि 14 अगस्त को दो मेगा बजट फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। एक तरफ साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की ‘Coolie’, तो दूसरी तरफ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की मच अवेटेड फिल्म War 2 बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था और अब पहले दिन की कमाई के अनुमान भी सामने आ गए हैं, जो बॉक्स ऑफिस की तस्वीर साफ करते नजर आ रहे हैं।
‘कुली’ की ओपनिंग कमाई
ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, रजनीकांत की Coolie पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत कर सकती है। अनुमान है कि यह फिल्म घरेलू बाजार में 80 से 90 करोड़ रुपये तक की कमाई करेगी। वहीं अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसका आंकड़ा पहले दिन ही 155 से 165 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इस तरह Coolie 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बनने की पूरी कैपेसिटी रखती है और साल की अन्य बड़ी फिल्मों को भी ओपनिंग के मामले में पछाड़ सकती है।
फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एडवांस बुकिंग में ही कई शहरों में शोज हाउसफुल हो चुके हैं। रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ फिल्म में श्रुति हासन, आमिर खान और नागार्जुन अक्किनेनी जैसे बड़े नाम भी नजर आएंगे, जो इसे और खास बना रहे हैं।
‘वॉर 2’ की ओपनिंग थोड़ी कम
दूसरी ओर, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर की War 2 की ओपनिंग का अनुमान Coolie की तुलना में थोड़ा कम है, लेकिन यह भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदी बाजार में यह फिल्म पहले दिन 28 से 32 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है। अगर सभी भाषाओं के आंकड़े जोड़ें तो ओपनिंग कलेक्शन 50 से 55 करोड़ रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। वर्ल्डवाइड लेवल पर, War 2 पहले दिन लगभग 100 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है।
फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं। हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंसेस और इंटरनेशनल लेवल की सिनेमैटोग्राफी को देखते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि ‘वॉर 2’ लंबी रेस में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
War 2 vs Coolie
पहले दिन की ओपनिंग के अनुमान बताते हैं कि ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर War 2 से आगे निकल सकती है, खासकर वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में। जहां Coolie 150 करोड़ से ज्यादा की वर्ल्ड ओपनिंग का दावा कर रही है, वहीं War 2 100 करोड़ के करीब पहुंचने की संभावना रखती है। हालांकि, दोनों ही फिल्में इस साल की सबसे बड़ी ओपनर्स की लिस्ट में शामिल हो सकती हैं।
फैंस की दीवानगी
दोनों फिल्मों के लिए सिनेमाघरों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर इनके ट्रेलर, गाने और प्रमोशनल इवेंट्स ने दर्शकों का एक्ससाइटमेंट और बढ़ा दिया था। जहां रजनीकांत के फैंस Coolie को लेकर पूजा-पाठ और स्पेशल शो आयोजित कर रहे हैं, वहीं ऋतिक और जूनियर एनटीआर के फैंस War 2के पहले शो की टिकट्स बुक कर ली।
फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह हफ्ता काफी अहम है, क्योंकि स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी और वीकेंड का फायदा दोनों फिल्मों को मिलेगा। ऐसे में आने वाले दिनों में दोनों फिल्मों की कमाई में तेजी देखने को मिल सकती है।
कौन सी फिल्म मारेगी बाज़ी
कुल मिलाकर, 14 अगस्त यानी आज का दिन बॉक्स ऑफिस के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है, जहां एक तरफ साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी मास अपील दिखाएंगे, वहीं बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन और टॉलीवुड के टाइगर जूनियर एनटीआर अपनी एक्शन और करिश्मा से दर्शकों का दिल जीतेंगे। अब देखना होगा कि लंबे समय की दौड़ में कौन सी फिल्म बाजी मारती है।
ये भी पढ़ें: Sholay 50th Anniversary: ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने पर बोली Hema Malini, कहा- “वह मुझसे प्यार करते थे”