For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान में जुबानी जंग जारी

03:41 PM Oct 24, 2023 IST | Deepak Kumar
दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान में जुबानी जंग जारी

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार का दौर जोर पकड़ रहा है तो एक-दूसरे पर हमले करने के मामले में कोई किसी से पीछे नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कन्या पूजन मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 'नौटंकीबाज' कहा तो शिवराज ने कहा कि बहनों को 'टंच माल' कहने वालों में बहन-बेटियों की पूजा का साहस ही नहीं है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से प्रधानमंत्री भी डरने लगे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दो मासूम बेटियों के अपहरण और मुख्यमंत्री निवास पर कन्या पूजन कराए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से सवाल पत्रकारों ने किया। इस पर उन्होंने कहा कि शिवराज 'नौटंकीबाज' हैं और अब तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से प्रधानमंत्री भी डरने लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इस बयान पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, मुझे कहते हुए बहुत दर्द और पीड़ा है, बेटियों की पूजा सनातन का संस्कार है, कल पूरा देश बेटियों की पूजा कर रहा था। बेटियों के पांव पखारे जा रहे थे। कन्या भोज किए जा रहे थे। लेकिन, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बेटियों की पूजा नाटक-नौटंकी लगती है।

हनों की पूजा के लिए भी नैतिक साहस

मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा, मैं बेटियों के और बहनों के पैर भी धोता हूं और उस पानी को माथे से भी लगाता हूं। यह वही कर सकता है, जिसके मन में पवित्र भाव हो। जिसमें भारतीय संस्कार हो। इसके लिए भी नैतिक साहस चाहिए। दिग्विजय सिंह के एक चर्चित बयान का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा, बहनों की पूजा के लिए भी नैतिक साहस चाहिए। बहन और बेटियों को 'टंच माल' कहने वाले, आइटम कहने वाले, ये नहीं कर सकते और इसी मानसिकता को हम बदलना चाहते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस नेताओं से सवाल करते हुए कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे, मैडम सोनिया जी जवाब दें, क्या भारत में बेटी की पूजा नाटक-नौटंकी है। कांग्रेस अपना स्टैंड साफ करे, क्या कांग्रेस बेटियों और कन्या पूजन के खिलाफ है?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Deepak Kumar

View all posts

राजनीतिक पत्रकारिता के साथ मनोरंजन और क्रिकेट में भी रूचि रखता हूँ। पत्रकारिता में परास्नातक के साथ एक वर्ष का रिपोर्टिंग और एंकरिंग में डिप्लोमा है। सड़क से लेकर स्टूडियो तक का सफर आसान ना था जिसमे मुझे विशेष शो लाने के लिए भी कहा गया। लेकिन अब तो मानो कैमरे और माइक मेरे दोस्त हो गए हो...और हा में लिखता भी हूँ

Advertisement
×