किसानों के लिए सेफहाउस का काम करेगा वेयरहाउस, सीडब्ल्यूसी बनाएगी ऐसा सिस्टम : पीयूष गोयल
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, रेलवे, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि वेयरहाउस किसानों के लिए सेफहाउस का काम करेगा और उनके उत्पादों के लिए सेफ्टी नेट का काम करेगा।
06:30 PM Mar 02, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, रेलवे, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि वेयरहाउस किसानों के लिए सेफहाउस का काम करेगा और उनके उत्पादों के लिए सेफ्टी नेट का काम करेगा। केंद्रीय मंत्री गोयल केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) के 65वें स्थापना दिवस पर बोल रहे थे।
Advertisement
उन्होंने कहा कि किसानों को कम कीमत पर भंडारण की सुविधा मिलने से वे अच्छे दामों पर बेचने के लिये अपने उत्पाद का भंडारण कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “ऐसा मेरा विश्वास है कि सीडब्ल्यूसी ऐसा सिस्टम बनाने का काम करेगी।”कोरोना महामारी के दौरान सीडब्ल्यूसी द्वारा किए गए कार्यो की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि कोविड के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 35 लाख मीट्रिक टन का वितरण करने के लिए देश सीडब्ल्यूसी की सराहना करता है।”
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी महामारी के समय देश में कहीं आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं हुई। इसमें सभी लोगों ने मिलकर विश्व को दिखाया कि मुसीबत के समय भारत एक हो जाता है। गोयल ने कहा, “वेयरहाउसिंग के साथ साथ हमारे पास ब्यूरो ऑफ स्टैंडर्ड भी है, और क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया भी। मुझे लगता है कि दोनों को जोड़कर मेजरिंग और टेस्टिंग की फेसिलिटी भी वेयर हाउस के साथ जोड़कर हम इसे विश्वस्तरीय बना सकें, तो इसका लाभ किसान और उद्योगों को मिलेगा।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद करीब 177 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है, जिनसे 14 लाख मीट्रिक टन भंडारण क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स के निर्धारित समय पर पूरे होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि वेयरहाउसिंग इन्फ्रास्ट्रक्च र की जरूरत देश में बढ़ती जा रही है और किसानों की सुविधा के लिए वेयरहाउसिंग इन्फ्रास्ट्रक्च र बढ़ाये जाने से काफी लाभ मिलेगा और किसानों की आमदनी दोगुनी करने की सरकार की प्रतिबद्धता में इसकी अहम भूमिका होगी।
Advertisement

Join Channel