बीबीएल छोड़ यूएई लीग में खेलते नजर आ सकते हैं वार्नर, गिलक्रिस्ट ने किया सपोर्ट
हालांकि इस बात पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइजी के बढ़ते मोनोपॉली पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वार्नर को बिग बैश लीग में खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकता.
03:06 PM Jul 28, 2022 IST | Desk Team
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर कथित तौर पर संयुक्त अरब अमीरात में नई अमीरात टी20 लीग के लिए अपना नाम देने पर विचार कर रहे हैं. यूएई लीग जनवरी में होने वाली है, इसका मतलब है कि वार्नर को बिग बैश लीग (बीबीएल) 2022-23 से बाहर होना पड़ सकते है, जो टूर्नामेंट के सबसे बड़े संस्करणों में से एक है. हालांकि न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रेलिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉर्नर यूएई लीग में फ्रेंचाइजी के साथ बातचीत भी कर रहे हैं.
Advertisement
अमीरात टी20 लीग में छह फ्रेंचाइजी होने वाली हैं और वे एक मसौदा प्रणाली और स्वतंत्र हस्ताक्षर के माध्यम से खिलाड़ियों का अधिग्रहण कर सकते हैं. लेकिन एक खिलाड़ी को स्वतंत्र रूप से तभी साइन किया जा सकता है जब उसे अपने देश के बोर्ड से एनओसी यानी कि नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल जाए. हालांकि इसके लिए वॉर्नर ने जो फॉर्मेलिटी होती है, उसे पूरा करना शुरू कर दिया है. पर उम्मीद यह भी लगाई जा रही है कि इसके लिए वार्नर को इजाजत मिलना मुश्किल है.
हालांकि इस बात पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइजी के बढ़ते मोनोपॉली पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वार्नर को बिग बैश लीग में खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकता. गिलक्रिस्ट ने आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा अन्य लीगों में टीमों के अधिग्रहण को ‘खतरनाक’ करार दिया और कहा कि टीमों का खिलाड़ियों और प्रतिभाओं पर पोजेशन हो सकता है कि वे कहां खेल सकते हैं और कहां नहीं.
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में तीन फ्रेंचाइजी के बाद, आईपीएल टीमों ने यूएई लीग में तीन टीमों और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका लीग में भी सभी छह टीमों को खरीदकर अपना कारोबार और भी ज्यादा बढ़ाया है.
Advertisement