टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

वार्नर-लाबुशेन के शतक, आस्ट्रेलिया मजबूत

डेविड वार्नर और मार्कस लाबुशेन ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़े जिससे आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शानदार शुरुआत की।

09:34 AM Nov 30, 2019 IST | Desk Team

डेविड वार्नर और मार्कस लाबुशेन ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़े जिससे आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शानदार शुरुआत की।

एडीलेड : डेविड वार्नर और मार्कस लाबुशेन ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़े जिससे आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूधिया रोशनी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां शानदार शुरुआत की। बारिश से प्रभावित दिन में आस्ट्रेलिया ने स्टंप उखड़ने के समय एक विकेट पर 302 रन बनाये थे। वार्नर 166 और लाबुशेन 126 रन पर खेल रहे हैं। इन दोनों ने अब तक दूसरे विकेट के लिये 294 रन की साझेदारी की है। 
Advertisement
यह दिन रात्रि टेस्ट मैच में किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी भागीदारी है। ब्रिस्बेन में खेले गये पहले टेस्ट मैच में भी वार्नर ने 154 और लाबुशेन ने 185 रन बनाये थे। आस्ट्रेलिया ने यह मैच पारी के अंतर से जीता था। पाकिस्तान को सीरीज बराबर करने के लिये इस मैच में जीत जरूरी है लेकिन पहले दिन पूरी तरह से आस्ट्रेलिया का दबदबा रहा। 
तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास की वापसी और 19 वर्षीय मोहम्मद मूसा के पदार्पण करने से भी कोई असर नहीं पड़ा और ब्रिस्बेन की तरह पाकिस्तान गेंदबाज वार्नर और लाबुशेन के सामने जूझते हुए नजर आए। आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 
पाकिस्तान ने जो बर्न्स (चार) को आउट करके शुरू में ही सफलता हासिल की लेकिन इसके बाद उसके गेंदबाज दिन भर सफलता के लिये तरसते रहे। वार्नर ने अब तक अपनी पारी में 19 चौके और लाबुशेन ने 17 चौके लगाये हैं।
Advertisement
Next Article