+

Athiya-KL Rahul की शादी में क्या सच में ​गिफ्ट में मिला 50 करोड़ का घर? परिवार वालों ने बताई ये सच्चाई

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी आखिरकार अब संपन्न हो गयी हैं। ये शादी किसी और की नहीं बल्कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की हैं। भले ही शादी खत्म हो गयी है लेकिन शादी के दौरान की खबरे अभी भी तेजी से वायरल हो रही हैं। इस बीच अब तो एक ऐसी चौकाने वाली खबर सामने आ रही जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गए हैं।
Athiya-KL Rahul की शादी में क्या सच में ​गिफ्ट में मिला 50 करोड़ का घर?  परिवार वालों ने बताई ये सच्चाई
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी आखिरकार अब संपन्न हो गयी हैं। ये शादी किसी और की नहीं बल्कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की हैं। भले ही शादी खत्म हो गयी है लेकिन शादी के दौरान की खबरे अभी भी तेजी से वायरल हो रही हैं। इस बीच अब तो एक ऐसी चौकाने वाली खबर सामने आ रही जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गए हैं। 
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे कहा जा रहा है की अथिया और केएल राहुल को शादी में ढेरो महंगे-महंगे गिफ्ट्स भी मिले हैं। इनमें मुंबई में ₹50 करोड़ का एक घर, कई महंगी गाड़ियां, महंगी घड़ियां और बाइक शामिल है। ये उन्हें बॉलीवुड कलाकारों और क्रिकेटरों ने उपहार दिए हैं। सूत्रों की माने तो कपल को क्रिकेट जगत के साथ-साथ बॉलीवुड के भी कई सितारों ने महंगे गिफ्ट्स दिए हैं। 
हालांकि जब इस बारे में अथिया के परिवार वालों से बात की गयी तो परिवार वालों ने इस बात से साफ़ इंकार कर दिया हैं। जहां उनका कहना है की महंगे तोहफों को लेकर सामने आ रहीं सभी खबरें गलत हैं ,इसके साथ ही अन्ना के परिवार ने यह भी रिक्वेस्ट की है कि इस तरह की कोई भी खबर बताने से पहले एक बार परिवार से सुनिश्चित कर लें कि वह सही भी है या नहीं। बता दें कि अथिया-राहुल की शादी से ज्यादा महंगे तोहफों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। 
बता दे की केएल राहुल और अथिया शेट्टी एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे हैं। 3 साल से एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार इस कपल ने 23 जनवरी को शादी कर ही ली। 
वही शादी के दौरान की दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जहां कपल के फोटोज पर उनके फैंस सहित सभी लोग ढेरो प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। 
facebook twitter instagram