Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्या भारत के हमले से तबाह हुआ पाकिस्तान का न्यूक्लियर ठिकाना! शक के घेरे में अमेरिका

भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में हलचल

02:36 AM May 14, 2025 IST | Shivangi Shandilya

भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में हलचल

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों से रेडिएशन लीक होने की खबरें सामने आई हैं। अमेरिका ने जांच के लिए टीम भेजी है जबकि भारतीय सेना ने इन दावों का खंडन किया है। किराना हिल्स पर न्यूक्लियर हथियारों की मौजूदगी की रिपोर्ट्स भी चर्चा में हैं। बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट नामक एक एनजीओ द्वारा प्रकाशित 2023 की रिपोर्ट में किराना हिल्स और उसके आस-पास के इलाकों को सबक्रिटिकल न्यूक्लियर टेस्ट साइट के रूप में पहचाना गया है।

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला किया था। पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिए गए थे। खबर है कि पाकिस्तान सेना इन जगहों के आसपास अपना परमाणु हथियार रखे हुए हैं। भारत के हमलों की वजह से यहां परमाणु ठिकानों से रेडिएशन लीक होने की खबर तेजी से फ़ैल रही है। इतना ही नहीं खबर है कि रेडिएशन लीक होने के बाद अमेरिका से एक टीम को पाकिस्तान भेजा गया है। वहीं, इन मामलों में अमेरिकी सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement

किराना हिल्स पर न्यूक्लियर हथियार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस के पास किराना हिल्स पर न्यूक्लियर हथियार हैं। वहीं भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमले किए गए जिसके बाद पाक के परमाणु रेडिएशन लीक हो रहा है। कहा जा रहा है कि अमेरिका ने रेडिएशन की जांच के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजी है। इस मुद्दे पर जब अमेरिकी विदेश विभाग के प्रिंसिपल डिप्टी स्पोक्सपर्सन टॉमी पिगॉट से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान में परमाणु लीक की जांच के लिए अमेरिका की टीम वहां गई हैं? तो इस पर उन्होंने कहा कि मेरे पास इस समय पर बात करने या अंदाजा लगाने के लिए कुछ भी नहीं है।

भारतीय सेना ने खंडन किया

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और POK में आतंक ठिकानों को मिटटी में मिला दिए गए। इस दौरान पाक के दो एयरबेस पूरी तरह से तबाह हो गया। कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना अपना परमाणु हथियार इसी जगह के आसपास रखे हुए हैं। वहीं भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में परमाणु विकिरण लीक होने की बात सामने आई है। हालांकि भारतीय सेना ने इससे इनकार किया है।

2023 की रिपोर्ट में जिक्र

वहीं, बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट नामक एक एनजीओ द्वारा प्रकाशित 2023 की रिपोर्ट में किराना हिल्स और उसके आस-पास के इलाकों को सबक्रिटिकल न्यूक्लियर टेस्ट साइट के रूप में पहचाना गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साइट में गोला-बारूद भंडारण क्षेत्र, टीईएल (ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर) गैरेज और कम से कम दस भूमिगत भंडारण सुविधाएं हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की बढ़ती पहुंच से टेलीकॉम कंपनी को फायदा

Advertisement
Next Article