Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वाशरी कोल स्टॉक में लगी भयंकर आग

स्टाक में आग लगा नही प्रबंधन जान-बूझकर लगा दिया है प्रबंधन इसे जानती थी कि यहां पूर्व से ही आग है तो जबरन स्टॉक क्यों बनाया गया।

07:00 PM Nov 16, 2018 IST | Desk Team

स्टाक में आग लगा नही प्रबंधन जान-बूझकर लगा दिया है प्रबंधन इसे जानती थी कि यहां पूर्व से ही आग है तो जबरन स्टॉक क्यों बनाया गया।

बेरमो : सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा वाशरी बंकर के समीप सीसीएल प्रबंधन द्वारा जबरन बनाया गया। रॉ कोल का लाखों टन कोयले के स्टॉक में भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी। इसकी सूचना के बाद भी वाशरी प्रबंधन मुकदर्शक बन खड़ा होकर तमाशा देख रहा था। जब इसकी जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधन को लगी तो तत्परता दिखाते हुए आग को बुझाने के लिए टैंकर से पानी को जैसे ही डाला गया आग और तेज हो गई।

उक्त संदर्भ में श्रमिक संगठन सीटू के नबी हुसैन, राकोमयू के नूर आलम, रियाजुद्दीन, सीसीएल सीकेएस के कृष्णा बहादुर, राकोमसं के दयाल यादव आदि ने प्रबंधन को दोषी मानते हुए कहा कि स्टाक में आग लगा नही प्रबंधन जान-बूझकर लगा दिया है प्रबंधन इसे जानती थी कि यहां पूर्व से ही आग है तो जबरन स्टॉक क्यों बनाया गया।

अगर स्टाक भी बना दिया तो उसे संप्रेषण क्यों नही किया गया राष्ट्र की संपति को जलाया जा रहा है पावर प्लांटो में कोयला की घोर कमी है। प्लांट बंद के कगार पर है उसे भेजने के बजाय उसे जला देना अपराध है। कहा कि इसकी जांच उच्च स्तरीय जांच एजंसियों से कराकर दोषियों पर मुकदमा किया जाय। जीएम प्रकाश चंदा ने कहा कि कोल स्टॉक में आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। जांचोपरांत दोशी पर उचित कारवाई की जायेगी। पीओ आरटी सिंह ने कहा कि के कोल स्टाक में आग पहले से थी उसी पर स्टाक बना दिया गया जो आग फैल गई बुझाने का प्रयास जारी है जल्द काबू में कर लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article